महेंद्रगढ़ जिले के राजावास गांव में बीती रात तीन बदमाशों ने फायरिंग कर दी, जिसमें 12वीं कक्षा के छात्र सुरेंद्र (17) की मौत हो गई, जबकि मूलचंद (28) और मुकेश कुमार (35) गंभीर रूप से घायल हो गए। हमले के बाद आरोपी फरार हो गए, जबकि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और घायलों को रोहतक के हायर सेंटर रेफर किया।
आपसी झगड़े में चली गोलियां
सूत्रों के मुताबिक, 30 जनवरी की रात करीब 8:30 बजे राजावास गांव में आपसी रंजिश के चलते दो गुटों में विवाद हो गया, जो इतना बढ़ गया कि तीन आरोपियों ने गोलियां चला दीं। इस फायरिंग में सुरेंद्र की छाती में गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मूलचंद और मुकेश को शरीर के विभिन्न हिस्सों में गोलियां लगीं।
गांव में दहशत, आरोपी फरार
फायरिंग की आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और हमलावरों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन आरोपी भागने में सफल रहे। सूचना मिलते ही सतनाली पुलिस और हेड क्वार्टर डीएसपी सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे।
पुलिस जांच में जुटी, आरोपियों की तलाश जारी
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बहुत जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।