अलख हरियाणा ,SONIPAT , 8 अप्रैल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ. उदयभान और सांसद दीपेंद्र हुड्डा आज सोनीपत में आयोजित अनेकों कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने सुभाष चौक स्थित सोनीपत कांग्रेस भवन के नवीनीकरण का उद्घाटन किया। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने जिस संविधान की रचना की थी उसकी धज्जियां उड़ायी जा रही हैं। केंद्र सरकार प्रजातंत्र पर हमला कर रही है। विपक्ष की आवाज दबाने के लिये संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग हो रहा है और संविधान का माखौल उड़ाया जा रहा है। आज देश का संविधान खतरे में है उसको बचाना है, संविधान से हम छेड़छाड़ नहीं होने देंगे। इसलिये संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करने वाली इस सरकार के खिलाफ 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर सभी कांग्रेसजन संविधान की रक्षा का संकल्प लेंगे। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष चौ. उदयभान और सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आगामी 14 अप्रैल को सोनीपत में जय भारत सत्याग्रह के तहत संविधान बचाओ रैली का न्यौता दिया और कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेकर जिम्मेदारियां सौंपी।
इस अवसर पर पत्रकार वार्ता में बोलते हुए सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को 15 दिन के अंदर कम से कम 25 हजार रुपये प्रति एकड़ का मुआवजा दिया जाए। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कई जगह किसानों की मांग 50 हजार रुपये प्रति एकड़ तक मुआवजे की है। सरकार किसानों की मांग माने और मंडियों में खरीद के समय कालस व नमी की आड़ में उन्हें प्रताड़ित न करे। इसके अलावा, उन्होंने गेहूं किसानों को 500 रुपये का बोनस देने की मांग की। उन्होंने याद दिलाया कि पूर्ववर्ती हुड्डा सरकार के कार्यकाल में 4 बार बोनस दिया गया था। लेकिन मौजूदा सरकार ने बोनस देना ही बंद कर दिया। पिछले 9 साल में किसानों को कोई बोनस नहीं दिया गया। उन्होंने बड़ी संख्या में पटवारियों के रिक्त पदों व पोर्टल न चलने की शिकायतों को गंभीरता से लेकर दूर करने की मांग की। एक सवाल के जवाब में जेजेपी पर निशाना साधते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि 4 साल तक भाजपा के साथ सत्ता की मलाई खाने वालों को अब हुड्डा की याद आ रही है। क्योंकि इनको पता चल चुका है कि जनता ने भाजपा-जजपा को पूरी तरह से नकार दिया है। इससे पहले चौ. छोटू राम आर्य कॉलेज के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
हिसार लोकसभा सीट – कौन कौन हैं बीजेपी की टिकट के चक्कर में – देखें रिपोर्ट
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ. उदयभान ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आर्थिक अपराधियों के खिलाफ बोलने वाले नेताओं पर झूठे मुकदमे बनाये जा रहे हैं और सरकार घोटालेबाजों को बचाने के लिये विपक्षी नेताओं के खिलाफ दमनकारी कार्रवाई कर रही है। विपक्ष के नेताओं के खिलाफ सुनियोजित तरीके से षडयंत्र किया जा रहा है। ये संयोग ही नहीं बल्कि प्रयोग है। देश में संवैधानिक संस्थाओं का अवमूल्यन हो रहा है। 70 साल में देश ने जो संपत्तियां अर्जित की थी उन्हें चंद औद्योगिक घरानों के हाथ बेचा जा रहा है। भारतीय प्रजातंत्र के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि जब विपक्ष ने जनहित के सवाल उठाये तो उसे संसद की कार्यवाही से ही निकाल दिया गया। हम जनता के बीच इन्हीं सारी बातों को लेकर जायेंगे। चौ. उदयभान ने सवाल किया कि अडानी प्रकरण की जेपीसी जांच की मांग से सरकार को क्या डर है। क्या वो किसी बड़े खुलासे से डर रही है।
हुड्डा ने नहीं होने दिया था JJP_COGRESS गठबंधन सबूतों के साथ दिग्विजय उतरे मैदान में
आज सोनीपत में छोटू राम आर्य कॉलेज के वार्षिक समारोह में। साथ टीका राम एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष सुरेंद्र दहिया जी।
कांग्रेस की हुड्डा सरकार ने हरियाणा को शिक्षा का हब बनाया था, जिसे 9 साल में मौजूदा सरकार ने बर्बाद कर दिया। आज अकेले शिक्षा विभाग में ही लाखों पद ख़ाली पड़े हैं। pic.twitter.com/kX8hLPlbDP
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) April 8, 2023