रोहतक । हरियाणा के माननीय राज्यपाल एवं पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय शुक्रवार को सुश्रुत सभागार में आयोजित तृतीय दीक्षांत समारोह में मुख्यअतिथि के तौर पर उपस्थित हुए थे।इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए माननीय राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि हमें अपने जीवन में अनुशासन को बनाए रखते हुए मरीजों की सेवा करनी चाहिए। अभी तक आप लोगों ने एक विद्यार्थी का जीवन जीया था और आज आप सभी एक चिकित्सक बन गए हैं और समाज मे चिकित्सक को भगवान का दर्जा दिया जाता है। इसलिए हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि हम समाज के हित में कार्य करें।
उन्होंने कहा कि हम ताउम्र सिखते हैं और जितना हमारे अंदर ज्ञान होता है, उतने ही हम सर्वश्रेष्ठ बनते हैं। हम सरकारी मेडिकल कालेज में बहुत सस्ते में पढाई कर रहे हैं तो हमारी पढाई में टैक्स देने वाले समाज के हर व्यक्ति का हिस्सा है ऐसे में हमें चिकित्सक बनने के बाद समाज को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदान करते हुए समाज सेवा को प्राथमिकता देनी चाहिए। हमें ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर आमजन की सेवा करनी चाहिए।
सांसद डाॅ. अरविंद शर्मा ने कहा कि यह संस्थान उनके दिल की गहराईयों में बसा हुआ है। यहां आकर उन्हें बहुत ही सुकून मिलता है। संस्थान के चिकित्सकों ने कोविड के दौरान भी बहुत सराहनीय कार्य किया था। डाॅ. अरविंद शर्मा ने कहा कि हमें हमेशा कुछ नया सिखने का प्रयास रखना चाहिए।
चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान की अतिरिक्त मुख्य सचिव डाॅ. सुमिता मिश्रा ने कहा कि आज युवा चिकित्सकों के बीच आकर उन्हें काफी खुशी हुई है। आज आप लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि रातों को जागकर और कडी मेहनत से आज आपने यह मुकाम छुआ है। डाॅ. सुमिता मिश्रा ने कहा कि हमें अपनी हिपोक्रेटिक ओथ को कभी भी नहीं भूलना चाहिए और लोगों को जो एक चिकित्सक से उम्मीद होती है, उस पर खरा उतरते हुए अपनी पूरी निष्ठा से मरीजों का इलाज करना चाहिए। डाॅ. सुमिता ने कहा कि मानवीय मूल्य हमारे के लिए सर्वोपरि होने चाहिए।
हरियाणा के डीजीपी शत्रूजीत कपूर ने कहा कि आज जो यहां से पीजी व यूजी पासआउट होकर डिग्री ले रहे हैं, यह उनके लिए एक एतिहासिक दिन है।उन्होंने कहा कि उन्हें यहां आकर बहुत ज्यादा खुशी मिली है। उन्होंने कहा कि हमें सिखते हुए हमेशा खुद को नवीनतम तकनीक से अपडेट रखना चाहिए ओर अपने मरीजों को सर्वश्रेष्ठ प्रदान करना चाहिए। शत्रूजीत कपूर ने कहा कि हमें अपने मरीजों के साथ हमेशा हमदर्दी के साथ पेश आना चाहिए।
कुलपति डाॅ. अनिता सक्सेना ने सभी को हिपोक्रेटिक ओथ दिलवाते हुए दिलवाते हुए कहा कि संस्थान आज हरियाणा सरकार के सहयोग से सभी प्रकार की बिमारियों का नवीनतम तकनीक से इलाज करने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि सरकार के सहयोग से जल्द ही संस्थान में किडनी व लीवर ट्ांसप्लांट शुरू हो जाएगा। डाॅ. अनिता सक्सेना ने कहा कि आज के इस सफल दीक्षांत समारोह के लिए वें सभी आयोजकों को बधाई देती हैं। परीक्षा नियंत्रक डाॅ. अमरीश भागोल ने बताया कि आज 19 मेडल प्रदान किए गए और इस बार विभिन्न कालेजों के करीब 7139 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की गई। कुलसचिव डाॅ. एच.के. अग्रवाल ने दीक्षांत समारोह के अंत में सभी का धन्यवाद व्यक्त करते हुए विश्वविद्यालय द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया।
कुलसचिव डाॅ. एच.के. अग्रवाल ने कार्यक्रम के अंत में सभी का धन्यवाद व्यक्त किया। मंच का संचालन डाॅ. उर्मिल चावला, डाॅ. वरूण अरोडा, डाॅ. प्रीति, डाॅ. उमेश यादव व डाॅ. मंजूनाथ ने किया। इस अवसर पर कुलसचिव डाॅ. एच.के. अग्रवाल, निदेशक डाॅ.एस.एस. लोहचब, डीन डाॅ. कुलदीप सिंह लालर, परीक्षा नियंत्रक डाॅ. अमरीश भागोल, पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, सुपवा के कुलपति गजेंद्र चैहान, उपायुक्त अजय कुमार, एसपी हिमांशु गर्ग, मेयर मनमोहन गोयल आदि सैकडों लोग उपस्थित थे।