(Alakh Haryana): बिहार के गया जिले से एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की नातिन सुषमा देवी की बुधवार को उनके ही घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप सुषमा के पति रमेश पर लगा है, जो वारदात के बाद फरार हो गया है।
अतरी ब्लॉक के टेटूआ गांव की घटना:
यह वारदात अतरी प्रखंड के टेटूआ गांव की है, जहां सुषमा देवी विकास मित्र के रूप में कार्यरत थीं। बताया जा रहा है कि दोपहर करीब 12 बजे पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जिसके बाद रमेश ने देसी कट्टे से सुषमा को गोली मार दी। गोली चलाने के बाद वह कट्टा वहीं छोड़कर फरार हो गया।
घटना के वक्त बहन और बच्चे घर में मौजूद:
वारदात के समय सुषमा की बहन और बच्चे घर में ही दूसरे कमरे में मौजूद थे। गोली की आवाज सुनते ही वे कमरे की ओर भागे और सुषमा को खून से लथपथ जमीन पर पड़ा पाया। आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
14 साल पहले की थी अंतरजातीय शादी:
सुषमा और रमेश की शादी 14 साल पहले अंतरजातीय रूप में हुई थी। शुरुआती वर्षों में सब कुछ सामान्य था, लेकिन बीते कुछ समय से दोनों के रिश्तों में खटास बताई जा रही है।
पुलिस जांच में जुटी, आरोपी की तलाश जारी:
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है और आरोपी पति की तलाश में छापेमारी जारी है।
मंत्री मांझी ने किया स्पष्ट: ‘वह मेरी नातिन नहीं थी’
मीडिया में जब यह खबर फैली कि मृतका मंत्री मांझी की नातिन हैं, तो केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने खुद सोशल मीडिया पर बयान जारी कर इस बात को खारिज किया। उन्होंने लिखा:
“मुसहर-भुईंयां-मांझी समाज का हर सदस्य मेरे परिवार का सदस्य है, लेकिन आज जिस महिला की हत्या हुई है, वह मेरी नातिन नहीं थी। कृपया अफवाहें न फैलाएं।”
मंत्री ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी अफवाह से दूर रहने की अपील की है।
#JeetanRamManjhi #BiharCrimeNews #GayaMurderCase #AlakhHaryana #IntercasteMarriage