AlakhHaryana.com | देश समाचार नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार (9 अप्रैल) को हुई केंद्रीय कैबिनेट बैठक में देश के विकास से जुड़े कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी। इसमें जीरकपुर बाईपास, तिरुपति-कटपडी रेललाइन, गंगा की सफाई, और प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना जैसी महत्वाकांक्षी परियोजनाएं शामिल हैं। आइए जानते हैं कैबिनेट के ये बड़े फैसले किस तरह से आम जनजीवन को प्रभावित करेंगे—
✅ 1878.31 करोड़ से बनेगा जीरकपुर बाईपास
कैबिनेट ने पंजाब-हरियाणा को जोड़ने वाले 6-लेन एक्सेस नियंत्रित जीरकपुर बाईपास को मंजूरी दी है।
-
लंबाई: 19.2 किलोमीटर
-
लागत: ₹1878.31 करोड़
-
रूट: एनएच-7 (जीरकपुर-पटियाला) से एनएच-5 (जीरकपुर-परवाणू) तक
-
लाभ: पंचकूला, मोहाली और चंडीगढ़ में ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी और क्षेत्रीय व्यापार को मिलेगा बढ़ावा।
✅ तिरुपति-पाकला-कटपडी रेललाइन का दोहरीकरण
आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु को जोड़ने वाली इस रेललाइन के दोहरीकरण को कैबिनेट की मंजूरी।
-
लंबाई: 104 किलोमीटर
-
लागत: ₹1332 करोड़
-
लाभ: 400 गांवों और 14 लाख लोगों को मिलेगा सीधा लाभ; तिरुमला मंदिर जाने वाले यात्रियों को भी सुविधा।
✅ गंगा की सफाई: मुरादाबाद में 900 करोड़ की सीवरेज परियोजना
रामगंगा नदी को प्रदूषण मुक्त करने के उद्देश्य से मुरादाबाद में आधुनिक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) बनाए जाएंगे।
-
क्षमता: जोन-3 में 15 MLD और जोन-4 में 65 MLD
-
लाभ: 5 बड़े नालों का डायवर्जन होगा, जिससे गंगा की सहायक नदी रामगंगा होगी स्वच्छ।
✅ सिंचाई योजनाओं में निवेश: पीएम कृषि सिंचाई योजना को मिला बढ़ावा
PMKSY की उप-योजना MCADWM के तहत
-
लागत: ₹1600 करोड़
-
उद्देश्य: सिंचाई जल नेटवर्क का आधुनिकीकरण
-
नई व्यवस्था: जल उपयोगकर्ता समितियों को एफपीओ व PACS जैसी संस्थाओं से जोड़ा जाएगा
-
युवाओं के लिए: आधुनिक सिंचाई तकनीकों के जरिए खेती की ओर आकर्षित करने का प्रयास।
Alakh Haryana पर हम आपको देश के हर नीतिगत फैसले से जोड़े रखेंगे, जिनका सीधा असर आपकी ज़िंदगी और क्षेत्रीय विकास पर पड़ता है। देश और हरियाणा से जुड़ी हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ।