हरियाणा। गुरनाम सिंह चढूनी ने किसान आंदोलन को लेकर सरकार को हिदायत दी है। ” सरकार ना उठाये सख्त कदम ….. संभालना होगा मुश्किल “ये वाक्य हैं गुरनाम सिंह चढूनी के। बता दें की किसानों के दिल्ली कूच को लेकर कुछ किसान नेता सुर्ख़ियों में छाए हुए थे ,जिनमें से एक नेता गुरनाम सिंह चढूनी भी थे। पिछली बार हुए किसान आंदलन में गुरनाम सिंह चढूनी प्रमुख किसान नेताओं में शामिल थे। लेकिन अबकी बार किसानों के दिल्ली कुछ एलान से लेकर कूच करने तक इनका कोई बयान सामने नहीं आया था जिसको लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि गुरनाम सिंह इस आंदोलन में शामिल नहीं हैं।
लेकिन आज ही गुरनाम सिंह चढूनी ने एक्स पर पोस्ट डाली जिसमें उन्होंने कहा , “किसानों की सभी माँगे ज़ायज़ है सरकार किसानों के साथ सख़्ती से पेश ना आये,और कोई ऐसा कदम सरकार ना उठाये कि उन्हें संभालना मुश्किल हो जाए,हम अपने किसानों के साथ है और कल हमारे सभी पदाधिकारीयों की मीटिंग चढूनी गाँव में रखी गई है सिर्फ़ ज़िला प्रधान ,ब्लॉक प्रधान और स्टेट वाले आये हैं। ”
किसानों की सभी माँगे ज़ायज़ है सरकार किसानों के साथ सख़्ती से पेश ना आये,और कोई ऐसा कदम सरकार ना उठाये कि उन्हें संभालना मुश्किल हो जाए,हम अपने किसानों के साथ है और कल हमारे सभी पदाधिकारीयों की मीटिंग चढूनी गाँव में रखी गई है सिर्फ़ ज़िला प्रधान ,ब्लॉक प्रधान और स्टेट वाले आये pic.twitter.com/Y8FAmU4w9B
— Gurnam Singh Charuni (@GurnamsinghBku) February 14, 2024