हरियाणा। हरियाणा के बहादुरगढ़ में 7वीं मंजिल से गिरकर सुसाइड करने वाले कपल के केस में बड़ा अपडेट सामने आया है।इस मामले में सेक्टर-6 थाना पुलिस कार्रवाई कर रही है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। बयान के आधार पर पुलिस ने धारा 174 के तहत कार्रवाई की है। वहीं, गर्वित और नंदिनी के साथियों से पूछताछ जारी है।
इस दौरान पुलिस ने दोनों यूट्यूबर्स के साथियों से पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि गर्वित और नंदिनी के बीच सुबह झगड़ा हुआ था। उनके साथियों ने बताया कि गर्वित और नंदिनी सालों से रिलेशन में थे। वे लिव-इन में भी रह रहे थे। अब गर्वित को अपने रिश्ते को लेकर शक होने लगा था। इसलिए, वह नंदिनी से अक्सर झगड़ लेता था।
मिली जानकारी के अनुसार, गर्वित और नंदिनी करीब 20 दिन पहले देहरादून से बहादुरगढ़ आए थे। उनके साथ उनकी टीम के 4 अन्य लोग भी थे। इन्होंने यहां बहादुरगढ़ शहर की रुहिल रेजिडेंसी सोसाइटी में फ्लैट रेंट पर लिए। ये लोग यहां वीडियो शूटिंग के लिए पहुंचे थे।बीच में ही गर्वित को कोई काम आया तो वह अपने घर देहरादून चला गया। गर्वित वहां से शनिवार सुबह ही लौटा था। इसी दौरान उसका नंदिनी से झगड़ा हुआ और कुछ ही देर में दोनों की लाशें सोसाइटी में ग्राउंड फ्लोर के फर्श पर खून से लथपथ पड़ी मिलीं।
ये भी पढ़े –