• Wed. Mar 29th, 2023

Haryana Board Exam 2023 : 10th और 12th के एडमिट कार्ड यहाँ से कर सकते हैं डाउनलोड

Byalakhharyana@123

Feb 20, 2023

भिवानी , 20 फरवरी – हरियाणा  स्कूल शिक्षा बोर्ड , भिवानी से संबद्ध सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) नियमित/स्वयंपाठी फरवरी/मार्च -2023 की वार्षिक परीक्षा हेतु प्रवेश-पत्र (एडमिट कार्ड) आज से बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर लाईव किये जा रहे हैं।इस बारे में जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक), कम्पार्टमैंट, अंक सुधार, अतिरिक्त विषय एवं स्वयंपाठी पूर्ण विषय की वार्षिक परीक्षा फरवरी/मार्च-2023 हेतु प्रवेश-पत्र (एडमिट कार्ड) आज से बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर लाईव किये जा रहे हैं। सभी विद्यालय मुखिया बोर्ड वेबसाइट www.bseh.org.in पर यूजर आई.डी. व पासवर्ड से लॉगिन करते हुए उनके विद्यालय में अध्ययनरत परीक्षार्थियों के प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त कम्पार्टमेंट, अंक सुधार, अतिरिक्त विषय एवं स्वयंपाठी पूर्ण विषय परीक्षार्थी भी अपना प्रवेश-पत्र बोर्ड वेबसाइट पर दिये गये लिंक से पिछले अनुक्रमांक/नाम, पिता का नाम, माता का नाम भरते हुए डाउनलोड कर सकते हैं।
उन्होंने आगे बताया कि फरवरी/मार्च-2023 में संचालित होने वाली परीक्षा में प्रदेशभर में 1475 परीक्षा केन्द्रों पर करीब 559738 परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे। जिसमें सैकण्डरी कक्षा के 296329 परीक्षार्थी तथा सीनियर सैकण्डरी के 263409 परीक्षार्थी शामिल हैं। सैकण्डरी (शैक्षिक) नियमित/स्वयंपाठी की वार्षिक परीक्षा 27 फरवरी से 25 मार्च तक तथा सीनियर सैकण्डरी की परीक्षा 27 फरवरी से 28 मार्च, 2023 तक संचालित करवाई जाएगी। परीक्षा का समय 12:30 बजे से 3:30 बजे तक रहेगा। परीक्षार्थी परीक्षा आरम्भ होने से 30 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र पर पहुँचना सुनिश्चित करेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *