हरियाणा में फिल्म उद्योग को नई उड़ान देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। राज्य सरकार ने दो जिलों – पंचकूला (पिंजौर) और गुरुग्राम में फिल्म सिटी के निर्माण की घोषणा की है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने खुद इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि इस परियोजना के लिए 100 एकड़ जमीन चिह्नित की जा रही है।
फिल्म सिटी से मिलेगा रोज़गार और रचनात्मक मंच
फिल्म सिटी के निर्माण से न केवल स्थानीय कलाकारों और फिल्म निर्माताओं को एक मंच मिलेगा, बल्कि इससे प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े तकनीशियन, अभिनेता, निर्देशक, एडिटर्स और अन्य पेशेवरों को इससे बड़ा लाभ मिलेगा।
हरियाणवी सिनेमा को मिलेगा बढ़ावा
मुख्यमंत्री सैनी ने हाल ही में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक में आयोजित एक फिल्म महोत्सव के समापन पर कहा था कि हरियाणवी फिल्मों को प्रोत्साहन देने के लिए प्रसार भारती से बातचीत की जाएगी ताकि हर सप्ताह एक हरियाणवी फिल्म को दूरदर्शन पर प्रसारित किया जा सके।
फिल्म प्रमोशन बोर्ड और सब्सिडी प्रक्रिया में तेजी
राज्य सरकार ने फिल्म प्रमोशन बोर्ड का गठन किया है, जो सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों के पुनरुद्धार और नई फिल्मों को प्रोत्साहन देने पर काम करेगा। मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि फिल्म सब्सिडी से जुड़े पांच लंबित मामलों का निपटारा 30 दिनों में किया जाएगा, और अन्य नए आवेदन जल्द शुरू किए जाएंगे।
फिल्म मेकिंग कोर्स सभी विश्वविद्यालयों में शुरू होंगे
सीएम सैनी ने यह भी घोषणा की कि हरियाणा के सभी विश्वविद्यालयों में फिल्म मेकिंग कोर्स शुरू किए जाएंगे। इसकी जिम्मेदारी दादा लखमी चंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स (SUPVA) को दी जाएगी। साथ ही उन्होंने विश्व संवाद केंद्र को 21 लाख रुपये देने की भी घोषणा की।
-
Haryana Film City, Pinjore Film City, Gurugram Film Industry, CM Nayab Saini Announcement, Haryana Cinema Promotion