HARYANA :हरियाणा में चुनावों को लेकर राजनीतिक पार्टियों में एक दूसरे नेताओं पर पलटवार किये जा रहे हैं।एक तरफ पूर्व गृह मंत्री अनिल विज सोशल मीडिया पर एक्टिव रहकर विरोधियों को फटकार लगाने का कोई मौका नहीं चूकते।
इसी के तहत उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- ” कांग्रेस पार्टी को इस लोकसभा चुनाव में हराने के लिए सब जी जान से जुट जाओ, क्योंकि कांग्रेस आपके बाप-दादाओं द्वारा कमाई गई संपत्ति को हड़पने का इरादा रखती है।”इसके आलावा विज ने कांग्रेस मेनिफेस्टो पर राहुल गांधी को भी घेरा कि वह ‘लुकिंग लंदन, टॉकिंग टोक्यो’ जैसा सोचते और बात करते हैं।
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने विज को जवाब देते हुए कहा- ”लगता है विकास के मुद्दे खत्म हो गए हैं बीजेपी के पास, तभी नफरत की राजनीति कर रहे हो या झूठ का प्रचार कर रहे हो। देश में बेरोजगारी, महंगाई पर बात करके दिखाओ। हिंदू मुस्लिम मंदिर मस्जिद से आगे बढ़कर आपने काम क्या किया है वो बताओ।”
वहीं कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर विज के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने ना कोई ऐसी घोषणा की है, ना कांग्रेस ऐसा कोई कानून लाने का विचार रखती है। आपके जीवन भर की राजनैतिक कमाई खट्टर साहब ने हड़पकर आपको घर बैठा दिया, उसके लिए हमारी सहानुभूति आपके साथ है। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।