Haryana Politics news :हरियाणा में पूर्व विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली के जजपा छोड़ने की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है। दरअसल देवेंद्र बबली ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट डालकर सियासी संकेत दिया है।
उन्होंने लिखा
जो तुझ से लिपटी बेड़ियां
समझ न इनको वस्त्र तू
ये बेड़ियां पिघाल के
बना ले इनको शस्त्र तू
तू खुद की खोज में निकल
तू किस लिए हताश है,
तू चल तेरे वजूद की
समय को भी तलाश है।
— Devender Singh Babli (@devender_babli) April 25, 2024
बता दें कि साल 2019 में कांग्रेस की टिकट नहीं मिलने पर देवेंद्र बबली ने जजपा की टिकट पर चुनाव लड़ा। एक लाख से भी ज्यादा वोट पाकर उन्होंने तत्कालीन भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला को करारी शिकस्त दी थी। बाद में जजपा कोटे से उन्हें दिसंबर 2021 में विकास एवं पंचायत मंत्री बनाया गया था।