हरियाणा सरकार ने हरियाली तीज को लेकर 6 अगस्त को घोषित की गयी छुट्टी को रद्द कर दिया है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय के जारी किये गए नोटिस के अनुसार अब 7 अगस्त को स्कूलों में छुट्टी घोषित की गयी है। ऐसे में 6 सितंबर को प्रदेश के सभी स्कूलों में नियमित कक्षाएं लगेंगी।
वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने अधीनस्थ आने वाले सभी विद्यालयों को भी इसकी जानकारी दें। ताकि हरियाली तीज का अवकाश 6 सितंबर की बजाए 7 अगस्त को किया जाए।