Haryana News : हरियाणा में लोकसभा हसुनावों को लेकर एक तरफ जहां जेजेपी पार्टी से नेताओं द्वारा इस्तीफे दिए जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ पार्टी की एक और मुश्किल बढ़ती नज़र आ रही है। दरअसल दिग्विजय चौटाला के खिलाफ हिसार सयुंक्त किसान मोर्चा ने बदतमीजी और हाथापाई को लेकर डीसी को ज्ञापन सौंपा है। संयुक्त किसान मोर्चा हिसार का पक्का मोर्चा धरना आज 125 वें दिन भी जारी रहा।
किसानों ने बताया कि कल जेजेपी उम्मीदवार नैना चौटाला नामांकन भरने हिसार लघुसचिवालय आई थी। उसके करीब दो घंटे बाद जेजेपी का काफिला दौबारा धरना स्थल पर आया जेजेपी के नेता दिग्विजय चौटाला व कुछ कार्यकर्ताओं ने दबंगता दिखाते हुए धरने पर बैठे किसान और मजदूरों के साथ बदतमीजी की और बात हाथापाई तक पहुंच गई।किसान नेताओं ने कहा ये किसान मजदूरों का अपमान है ऐसी दबंगता हम किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे ये गुंडागर्दी दाबधौंस किसानों पे नहीं चलेगी।
जेजेपी के नेता दिग्विजय चौटाला ने धरने पर बैठे किसानों के साथ बदतमीजी और हाथापाई को लेकर किसानों ने डीसी हिसार को ज्ञापन सौंपा और ठोस कानूनी कार्यवाही करने की मांग की। 13 मई को संयुक्त किसान मोर्चा,हिसार की मीटिंग धरना स्थल पर सुबह 10:30 बजे होगी। जिसमें कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर बातचीत की आएगी। बीजेपी और जेजेपी के खिलाफ आंदोलन और तेज करने की रणनीति बनाई जाएगी।
किसान नेताओं ने कहा इसका जवाब वोट की चोट से हिसार की जनता देगी,हम किसान पैदा करना भी जानते है और उखाड़ना भी जानते है। कल जेजेपी का बदतमीजी,दबंगता व गुंडागर्दी का इनका असली चेहरा जनता के सामने आ गया है।आज किसानों ने निंदा प्रस्ताव पास किया और कड़े शब्दों में निंदा की।