हरियाणा। हरियाणा में वांटेड अपराधी बाबा गैंग के दादरी निवासी संजय भेड़िया ने पुलिस से घिरता देख खुद को गोली मार ली। जिसके बाद पुलिस बदमाश को सिंघाना के सरकारी अस्पताल में लेकर पहुंची, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव कलियाणा निवासी मोस्ट वांटेड बदमाश संजय भेड़िया के लूट, अपहरण सहित अनेक दर्जनभर मामले दर्ज हैं। संजय उर्फ भेड़िया 5 हजार रुपए का इनामी बदमाश था।
इस दौरान हरियाणा की एसटीएफ टीम को सूचना मिली थी कि संजय सिंघाना थाना क्षेत्र के मेहराणा के पास बूटीनाथ आश्रम में छिपा हुआ है। जिसके बाद टीम ने आश्रम की घेराबंदी करके उसे सरेंडर के लिए कहा था। पुलिस से घिरता देखकर बदमाश ने पहले हवाई फायर किया और दूसरा फायर जमीन पर किया। उसे जब लगा कि वह आज पकड़ा जाएगा तो उसने अपने सिर में फायर कर दिया और उसकी मौत हो गई।