• Wed. Mar 29th, 2023

Haryana, पूर्व केंद्रीय मंत्री राव बीरेंद्र सिंह की स्मृति में डाक टिकट जारी

Haryana, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत राव बीरेंद्र सिंह (Former Union Minister Late Rao Birender Singh) की जयंती के उपलक्ष्य में सोमवार को गुरुग्राम में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान डाक टिकट (Postage stamp) जारी किया गया।

Haryana, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत राव बीरेंद्र सिंह (Former Union Minister Late Rao Birender Singh) की जयंती के उपलक्ष्य में सोमवार को गुरुग्राम में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान डाक टिकट (Postage stamp) जारी किया गया।

केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह (Indrajit Singh) और केंद्र सरकार के डाक विभाग के सचिव विनीत पांडे ने डाक टिकट जारी किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि दिवंगत राव वीरेंद्र सिंह के सम्मान और स्मृति में जारी डाक टिकट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों का हिस्सा है।

तमाम विवादों के बाद भी रोहतक MDU के VC का कार्यकाल बढ़ा: INSO ने की इसकी निंदा

राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि- राव बीरेंद्र सिंह ने केंद्रीय कृषि, ग्रामीण विकास, सिंचाई और नागरिक आपूर्ति जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों में अपने कार्यकाल के दौरान हमेशा किसानों, गरीबों और मजदूरों के हितों के लिए काम किया।

हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के मुख्यमंत्रियों को एक मंच पर लाकर रवि-ब्यास समझौते का श्रेय भी उन्हें ही जाता है।

वहीं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि उन्हें यह जानकर प्रसन्नता हुई है कि दिवंगत राव बीरेंद्र सिंह के सम्मान में एक स्मारक डाक टिकट जारी किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *