haryana, हरियाणा के फतेहाबाद के नहर कॉलोनी इलाके में पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया.
पुलिस ने 3 महिलाओं समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार करके मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी.
मिली जानकारी के अनुसार, फतेहाबाद पुलिस ने मंगलवार को शहर की नहर कॉलोनी में रेड की. इस दौरान पुलिस ने एक घर में चल रहे वेश्यावृत्ति के धंधे का पर्दाफाश किया है.
RRTS Project: दिल्ली सरकार से विज्ञापन पर खर्च राशि का ब्योरा तलब
डीएसपी जगदीश चंद्र की अगुवाई में पुलिस ने एक घर में छापा माराकर 3 महिलाओं समेत कुल 5 आरोपियों को हिरासत में लिया. जिसके बाद पुलिस ने हिरासत में लिए गए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.