हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में राज्य को अभावग्रस्त गांव मुक्त बनाने और गौवंश के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार गौशालाओं के विकास के लिए बजट में लगातार वृद्धि कर रही है। इसी क्रम में सरकार ने गौवंश देखभाल के तहत गौशालाओं को दिए जाने वाले चारे की दैनिक मात्रा में पांच गुना वृद्धि की है।
बढ़ाई गई चारा सब्सिडी
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, नई व्यवस्था के तहत:
- प्रत्येक गाय के लिए प्रति दिन ₹20
- प्रत्येक नंदी के लिए प्रति दिन ₹25
- बछड़े और बछड़ी के लिए प्रति दिन ₹10 चारा सब्सिडी के रूप में दी जाएगी।
इस योजना को लागू करने के लिए सरकार ने ₹211 करोड़ का बजट निर्धारित किया है।
जागरूकता बढ़ाने पर जोर
प्रवक्ता ने बताया कि सरकार का उद्देश्य लोगों को यह समझाना है कि गौवंश को सड़कों पर छोड़ने के बजाय नजदीकी गौशालाओं तक पहुंचाया जाए। इस कदम से न केवल गौवंश की बेहतर देखभाल होगी, बल्कि राज्य को अभावग्रस्त गांव मुक्त बनाने के प्रयासों को भी बल मिलेगा।
हरियाणा सरकार की यह पहल गौवंश के संरक्षण और लोगों में जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।