हरियाणा। हरियाणा के स्कूल शिक्षा वन एवं पर्यटन मंत्री कंवरपाल जगाधरी स्थित अपने कार्यालय में आज आम जनता से रूबरू हुए। इस दौरान कैबिनेट मंत्री के समक्ष लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं, जिनमें से अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया। जिन समस्याओं का मौके पर हल नहीं हो सका, इसके लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को फोन पर निर्देश दिए।
कैबिनेट मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि राजनीति मेरे लिए सेवा कर्म है और जनता ने मुझे जो सेवा करने का मौका दिया है मैं उसी भूमिका का निर्वाह कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि सरकार हर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू कर रही है, जिससे हर वर्ग के लोगों में खुशहाली आई है। उन्होंने कहा कि सरकार योजनाबद्ध तरीके से गांव का विकास कर रही हैं। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि सभी को सरकार की योजना का लाभ लेने के लिए परिवार पहचान पत्र बनवाने चाहिए। जिस भी व्यक्ति का परिवार पहचान पत्र नहीं बना है उसे योजना का लाभ नहीं मिलेगा। सरकार द्वारा स्वरोजगार को बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे है, अब 60 साल की आयु पूरी होने पर नागरिकों की पेंशन बिना कार्यालयों में चक्कर काटे बन रही है।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घोषणा की है कि नवंबर माह में पेंशन को 2750 रुपये से बढ़ाकर 3000 रुपये किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गरीब लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड व चिरायु कार्ड योजना कारगर सिद्ध हो रही है जिसमें पांच लाख तक की मेडिकल सुविधा का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बुढ़ापा, विधवा, विकलांग पेंशन पूरे भारत में सबसे ज्यादा हरियाणा में दी जा रही है। लाल डोरा के तहत लोगों को उनकी जमीन का मालिकाना हक दिया गया है। वर्तमान सरकार ने लोगों के भलाई के लिए अनेक योजनाएं दी है। सरकार समाज के प्रत्येक व्यक्ति की चिंता करती है। इस अवसर ग्रामीणों सहित शहर के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।