हरियाणा में मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों के लिए 14 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। आज यानि सोमवार को पंचकूला, अंबाला, करनाल, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और नूंह में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं।
वहीं कल से 2 दिन के लिए पलवल, फरीदाबाद, नूंह, रेवाड़ी, कैथल, करनाल, सोनीपत, झज्जर, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार कम बारिश से किसानों को धान की फसलों पर असर पड़ सकता है। मानसून सीजन में अब तक 59 फीसदी बारिश कम हुई है।कम बारिश होने की वजह से प्रदेश के किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है। कम बारिश के चलते अन्य फसलों में भी काफी नुकसान झेलना पद रहा है जिससे किसान आर्थिक सकंट में है।