हरियाणा के अंबाला निवासी एक महिला ने अपने प्रेमी पर हरिद्वार के एक होटल में दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपित प्रेमी की पहचान करनाल निवासी दीपक के रूप में हुई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती
पीड़िता ने बताया कि वह अपने पति से दो साल से अलग रह रही थी। करीब सात महीने पहले उसकी दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए दीपक (निवासी मकान नंबर 603, रंभा तरौरी, करनाल, हरियाणा) से हुई थी।
शादी का झांसा देकर किया शोषण
आरोप के मुताबिक, 19 फरवरी को दीपक उसे घुमाने के बहाने हरिद्वार लाया। वहां उसने शादी का प्रस्ताव रखा, लेकिन जब महिला ने इनकार किया, तो उसे होटल में रुकने के लिए मजबूर किया।
दीपक ने उसे धमकी दी कि अगर वह होटल में नहीं रुकी, तो वह उसे समाज में बदनाम कर देगा। डर की वजह से महिला होटल में रुकने को मजबूर हो गई, जहां उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए गए।
इसके बाद दीपक ने शादी का झांसा देकर लगातार महिला का शोषण किया और ब्लैकमेल करता रहा।
परिवार ने किया विश्वासघात
कुछ दिनों बाद दीपक के माता-पिता (पिता- रघुवीर सिंह, मां- रेशमा) हरिद्वार पहुंचे और दीपक को अपने साथ ले गए। उन्होंने महिला को भरोसा दिलाया कि जल्द ही उनकी शादी करवा देंगे, लेकिन इसके बाद दीपक ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया।
पीड़िता के परिवार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और उसे अपने रिश्तेदारों के घर छिपा दिया। बाद में जब महिला ने कानूनी कार्रवाई करने की कोशिश की, तो उसे धमकी दी गई कि अगर उसने शिकायत की, तो उसकी बेटियों की हत्या कर दी जाएगी।
पुलिस कर रही है जांच
फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरे प्रकरण की गहन जांच जारी है।
➡ ऐसे ही ताजा अपडेट्स के लिए जुड़े रहें “Alakh Haryana” से। 📰 #Crime #Haridwar #Haryana #Ambala #RapeCase