ऑस्ट्रेलिया में रेवाड़ी के बालेश धनखड़ को 40 साल की सजा, कोरियन महिलाओं से रेप का दोषी करार
सिडनी कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, 30 साल तक नहीं मिलेगी पैरोल
रेवाड़ी (हरियाणा): ऑस्ट्रेलिया की सिडनी कोर्ट ने रेवाड़ी के रहने वाले बालेश धनखड़ को कोरियन महिलाओं के साथ रेप के मामले में 40 साल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने उसे दोषी करार देते हुए कहा कि उसका अपराध सुनियोजित और क्रूर था। इस सजा में 30 साल तक उसे पैरोल नहीं मिलेगी।
कैसे हुआ खुलासा?
बालेश धनखड़ ने 2017 में नौकरी का झांसा देकर पांच कोरियन महिलाओं को इंटरव्यू के बहाने बुलाया और नशीली दवा देकर उनका रेप किया। 2018 में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और छापेमारी में उसके अपार्टमेंट से रेप ड्रग्स और हिडन कैमरे बरामद किए गए।
गिरफ्तारी के बाद मीडिया में क्यों नहीं आई खबर?
गिरफ्तारी के बाद धनखड़ ने कोर्ट से सप्रेशन ऑर्डर ले लिया था, जिसके कारण मीडिया को उसके बारे में रिपोर्टिंग करने से रोक दिया गया था। 2023 में जब सिडनी कोर्ट ने सुनवाई फिर से शुरू की और यह ऑर्डर हटा, तब जाकर मामला उजागर हुआ।
कोर्ट में क्या हुआ?
मुकदमे के दौरान जूरी को कई घंटे की वीडियो फुटेज दिखाई गई, जिसमें धनखड़ महिलाओं के साथ दुष्कर्म करता दिखा। कई पीड़िताओं ने गवाही दी कि उन्होंने होश खो दिया था और बाद में वीडियो में खुद को देखने पर पता चला कि उनके साथ क्या हुआ था।
फर्जी विज्ञापन देकर बनाता था शिकार
धनखड़ सोशल मीडिया और जॉब वेबसाइट्स पर कोरियन ट्रांसलेटर की नौकरी का विज्ञापन देता था। जब महिलाएं इंटरव्यू के लिए आती थीं, तो उन्हें किसी बहाने से अपने अपार्टमेंट में ले जाकर नशीली दवा देकर उनके साथ गलत काम करता था।
धनखड़ का BJP कनेक्शन
बालेश धनखड़ ‘ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ BJP’ का ऑस्ट्रेलिया में अध्यक्ष रह चुका है। उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य भाजपा नेताओं के साथ अपनी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं।
राजनीतिक घमासान: कांग्रेस का BJP पर हमला
कांग्रेस ने इस मुद्दे पर BJP को घेरते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “मोदी के करीबी बालेश धनखड़ को 40 साल की सजा, महिला दिवस पर संदेश साफ – BJP से बेटी बचाओ।” कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भी पीएम मोदी के साथ धनखड़ की तस्वीर पोस्ट कर कटाक्ष किया।