रोहतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रोहतक जिले में स्थित बाबा मस्तनाथ मठ पर माथा टेका और जनकल्याण की कामना की। इस दौरान हेलीपैड पर हिमानी की मां सविता और भाई जतिन ने उनसे मुलाकात की और सीबीआई जांच की मांग रखी। सीएम ने मामले में निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया और एएसपी वाईवीआर शशि शेखर को सख्त निर्देश दिए कि जांच में कोई लापरवाही न बरती जाए।
मांगी गई सीबीआई जांच, सीएम ने दिए सख्त निर्देश
हिमानी हत्याकांड को लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि जिस एजेंसी से जांच की जरूरत होगी, वह करवाई जाएगी। दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी और मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाएगी। एएसपी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा, “जनता के प्रति हमारी जवाबदेही है, इसलिए मामले को गंभीरता से लिया जाए।”
हिमानी की मां को जान का खतरा, पुलिस सुरक्षा पर सवाल
हिमानी की मां सविता ने मुख्यमंत्री से कहा कि उन्हें अपनी जान का खतरा है। इस पर मुख्यमंत्री ने पुलिस से पूछा कि सुरक्षा को लेकर क्या कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने पुलिस को निर्देश दिया कि परिजनों की सुरक्षा और न्याय की प्रक्रिया को प्राथमिकता दी जाए।
राहुल गांधी पर भी साधा निशाना
सीएम नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता ही नहीं, बल्कि राहुल गांधी भी बीजेपी से मिले हुए हैं। बजट पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि 17 मार्च को प्रदेश का बजट पेश किया जाएगा, जिसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है और विकास का रोडमैप तैयार किया गया है।
बाबा मस्तनाथ मठ पर टेका माथा
सीएम नायब सैनी ने बाबा मस्तनाथ की समाधि पर माथा टेका और राज्य के कल्याण की प्रार्थना की। उन्होंने बाबा मस्तनाथ मठ के वार्षिक मेले की शुभकामनाएं दीं और वहां की आध्यात्मिक ऊर्जा को खास बताया।
Tags:
#HimaniMurderCase #CMNayabSaini #Rohtak #CBIInvestigation #JusticeForHimani #HaryanaNews #BabaMastnathMutt #AlakhHaryana