रोहतक: बाबा मस्तनाथ मठ में तीन दिवसीय वार्षिक मेले की शुरुआत हो चुकी है। इस मेले में देशभर से हजारों साधु-संत और श्रद्धालु जुटे हैं। बाबा मस्तनाथ के दर्शन और आशीर्वाद लेने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित कई सांसद और विधायक भी मेले में शामिल होंगे। बड़ी संख्या में वीआईपी आगमन को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।
मिनी अक्षरधाम की तर्ज पर समाधि स्थल का निर्माण
बाबा मस्तनाथ मठ को आस्था और श्रद्धा का प्रतीक माना जाता है। यह गुरु गोरखनाथ के शिष्य बाबा मस्तनाथ की समाधि का स्थल है, जहां हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। इस वर्ष, समाधि स्थल को मिनी अक्षरधाम की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। इसके आसपास कॉरिडोर का निर्माण कार्य जारी है और पूरे परिसर को सुंदर संगमरमर से सजाया जा रहा है, जिसमें दर्जनों कारीगर लगातार काम कर रहे हैं।
नवमी के दिन होगा कुश्ती दंगल, विजेताओं को मिलेंगे लाखों के इनाम
वार्षिक मेले का अंतिम दिन यानी नवमी विशेष आकर्षण लेकर आएगी। इस दिन होने वाले कुश्ती दंगल में विजेताओं को आकर्षक इनाम दिए जाएंगे:
🥇 प्रथम स्थान: ₹1,51,000
🥈 द्वितीय स्थान: ₹1,00,000
🥉 तृतीय स्थान: ₹51,000
🏅 चतुर्थ स्थान: ₹31,000
इसके अलावा, प्रोत्साहन पुरस्कार के रूप में भी लाखों रुपये की राशि वितरित की जाएगी।
विदेशों तक फैली बाबा मस्तनाथ मठ की आस्था
बाबा मस्तनाथ मठ की आस्था सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है, बल्कि विदेशों में भी उनके अनुयायी बड़ी संख्या में मौजूद हैं। इस मठ से दीक्षा लेकर निकले संत रूस, फ्रांस और पेरिस में भी आध्यात्मिक डेरा बनाकर लोगों को धर्म और अध्यात्म से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं।
📌 #BabaMastnathMela #Rohtak #HaryanaNews #MastnathMath #KushtiDangal #Mela2025