नई दिल्ली || अलख हरियाणा न्यूज || हरियाणा सूबे के मुखिया मनोहर लाल वीरवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे। मुलाकात के तुरंत बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि
‘मैंने उन्हें हरियाणा आने का निमंत्रण दिया है। हमारे रेलवे ऑरबिटल कॉरिडोर जो पेएमपी (कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे) के साथ-साथ बनने वाला है। उसके शिलान्यास के लिए पीएम मोदी को न्योता दिया है। सीएम खट्टर ने कहा कि किसान आंदोलन के हालात के बारे में प्रधानमंत्री पर हालात की जानकारी दी इसके बाद करनाल की घटना की जानकारी भी दी। इसके अलावा परिवार पहचान पत्र, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, मेरा पानी-मेरी विरासत आदि विषयों पर बातचीत की।