हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने छात्रों की सुविधा के लिए एक बड़ी डिजिटल पहल की है। अब 12वीं के छात्र घर बैठे अपनी आंसरशीट की फोटोकॉपी और डुप्लीकेट मार्कशीट ऑनलाइन मंगवा सकते हैं। इसके लिए भिवानी दफ्तर जाने की जरूरत नहीं होगी।
✅ उत्तरपुस्तिका की कॉपी मात्र ₹500 में
12वीं कक्षा के छात्र अब परीक्षा परिणाम जारी होने के 60 दिनों के भीतर प्रति विषय ₹500 शुल्क देकर उत्तरपुस्तिका की फोटोकॉपी के लिए आवेदन कर सकते हैं। यदि जांच में कोई गलती पाई जाती है, तो निशुल्क सुधार भी कराया जा सकता है। यह प्रक्रिया रीचेकिंग या रिवैल्यूएशन की तुलना में ज्यादा सरल और किफायती है।
✅ आवेदन के दो आसान तरीके
-
सरल हरियाणा पोर्टल – https://saralharyana.gov.in
-
नजदीकी अंत्योदय सरल केंद्र
आवेदन के लिए छात्र को रोल नंबर, आधार कार्ड, फैमिली आईडी और एक अंडरटेकिंग जमा करनी होगी।
✅ 1970 से अब तक का रिकॉर्ड डिजिटल
HBSE ने 1970 के बाद से सभी छात्र रिकॉर्ड को डिजिटल रूप में सुरक्षित कर लिया है। अब छात्र माइग्रेशन सर्टिफिकेट या डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए डाक या नजदीकी केंद्र से दस्तावेज़ प्राप्त कर सकते हैं। इससे प्रदेश से बाहर पढ़ने वाले छात्रों को विशेष लाभ मिलेगा।
✅ डुप्लीकेट मार्कशीट की फीस और प्रक्रिया
-
डाक से मंगवाने पर: ₹500
-
हाथों-हाथ प्राप्त करने पर: ₹800
-
दूसरी या तीसरी कॉपी के लिए: ₹800 से ₹1300 तक
- HBSE, Digital Education, Haryana Board, Duplicate Marksheet, Answer Sheet Copy