Alakh Haryana हिसार (हरियाणा): हरियाणा में हत्याओं की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ताजा मामला हिसार जिले के भैणी अमीरपुर गांव का है, जहां शनिवार देर रात पैसों के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में 23 वर्षीय साहिल की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई।
परिवार ने साहिल को बचाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उन पर भी फायरिंग कर दी। हालांकि, परिवार के सदस्य बाल-बाल बच गए। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
पैसों के लेन-देन पर हुआ विवाद
पुलिस के अनुसार, मृतक साहिल का विदेश भेजने के नाम पर अमन नामक युवक और अन्य लोगों से पैसों का लेन-देन था। दोनों के बीच पहले भी इस मुद्दे को लेकर कहासुनी हो चुकी थी। यहां तक कि विवाद सुलझाने के लिए कई बार पंचायतें भी हो चुकी थीं।
शनिवार रात अमन साहिल के घर पहुंचा, जहां उनके बीच कहासुनी हुई। विवाद बढ़ने पर अमन ने पिस्तौल निकालकर साहिल पर फायरिंग कर दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
Tags:
#HisarCrime #MurderCase #HaryanaNews #पैसोंकेविवाद #HisarNews #CrimeNews #HaryanaCrime #YouthMurder #BreakingNews