हरियाणा के गुरुग्राम में एक बड़ी सनसनीखेज वारदात सामने आयी है। यहां के सेक्टर 107 की सिग्नेचर ग्लोबल सोसायटी में एक नाबालिग लड़की को ज़िंदा जला दिया गया है।घटना सुबह 11 बजे की है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही गुरुग्राम पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लीयते अस्पताल में भेज दिया। साथ ही आरोपी युवक को भी गिरफ्तार करके पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार लड़की का शव ग्लोबल सिग्नेचर सोसायटी ए8, सोलेरो की पहली मंजिल पर अपार्टमेंट नंबर 104 में जली हुई हालत में मिला।बताया जा रहा है कि नाबालिग लड़की को जिंदा जलाया गया है। जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस वारदात को अंजाम देने वाला युवक भी नाबालिग है। सूचना मिलने पर डीसीपी पश्चिम और पुलिस कमिश्नर भी मौके पर पहुंच गए हैं।मामला एकतरफा प्यार का बताया जा रहा है।