हरियाणा। हरियाणा में एचएसएससी ने सीइटी पास अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर जारी कि है। एचएसएससी ने हरियाणा परिवार पहचान पत्र अथॉरिटी को लेटर लिखकर सीइटी पास अभ्यर्थियों की फैमिली इनकम और घर में सरकारी नौकरी की पड़ताल करने के आदेश दिए हैं। अगर किसी भी अभ्यर्थी कि इस प्रकिर्या के दौरान गलत इनफार्मेशन दी हुई मिली तो उस अभ्यर्थी का नाम तो कट होगा ही साथ ही उस पर आयोग द्वारा कारवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप सी के लगभग 32,000 पदों की भर्ती पूरी करने के लिए आगे की प्रकिर्या शुरू कर दी है। ग्रुप सी के 2.11 सीईटी पास उम्मीदवारों के सामाजिक- आर्थिक मानदंड के अंकों की वेरिफिकेशन कराने के लिए HSSC ने हरियाणा परिवार पहचान पत्र अथॉरिटी को पत्र लिखा है। हालांकि, आयोग ने पहले ही बहुत से उम्मीदवारों की वेरिफिकेशन कर ली है मगर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की सिंगल बेंच के फैसले का हवाला देकर अथॉरिटी को उम्मीदवारों की पूरी जानकारी भेजकर जाँच करने के लिए कहा गया है।
दरअसल सीईटी स्कोर में सीईटी की लिखित परीक्षा के अंक और सामाजिक- आर्थिक मानदंड के अंक जुड़े हुए हैं। इसलिए सिंगल बेंच ने निर्णय दिया है कि पहले सामाजिक- आर्थिक मानदंड के दावों की वेरिफिकेशन हो। उसके बाद ही एचएसएससी संशोधित सीईटी स्कोर जारी करके संशोधित सीईटी स्कोर के आधार पर ही भर्ती प्रक्रिया शुरू करें। हालांकि आयोग ने सिंगल बैंच के इस फैसले के लिए डबल बैंच में अपील की है, लेकिन आयोग ने भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के लिए यह फैसला लिया है।इस पर सुनवाई आने वाली तीन अक्टूबर को होगी। लेकिन प्लान बी के अनुसार आयोग ने भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के लिए इनकी वेरिफिकेशन कराने का निर्णय किया है।
सीईटी पास 3,20,133 आवेदक उम्मीदवारों में से 2,11,822 ने सामाजिक- आर्थिक मानदंड के तहत अंकों का दावा किया है. इनमें परिवार में सरकारी नौकरी न होने, विधवा, फादरलेस, डिनोटिफाइड और अनुभव के अंक शामिल हैं. इन 2,11,822 उम्मीदवारों में से 2,04,143 ने परिवार में सरकारी नौकरी न होने के अंको के लिए दावा किया है. फादरलेस/ विधवा कैटेगरी में 14143 ने अंक क्लेम किए हैं. डिनोटिफाई के 35 उम्मीदवार हैं जबकि अनुभव के 6441 उम्मीदवारों ने अंक क्लेम किए है.
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने हरियाणा परिवार पहचान पत्र अथॉरिटी को यूं तो 2,11,822 उम्मीदवारों का डाटा सौंपा है लेकिन साथ में कहा है कि हाईकोर्ट के फैसले के मुताबिक वेरिफिकेशन की है।लेकिन 2,04, 143 उम्मीदवारों के परिवार की आय 1.80 लाख रुपये तक है,इसलिए कहा है कि इसकी वेरिफिकेशन हो।
एचएसएससी आयोग ने ये फैसला इसलिए लिया है यदि पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट की डबल बैंच ने सिंगल बैंच के फैसले को जारी रखा तो आयोग का यह फैसला कारगर साबित होगा। अभी हाईकोर्ट ने आयोग को अपने स्तर पर वेरिफिकेशन के बाद सीईटी स्कोर संशोधित कर लें। यदि ऐसा सयंभव हो जाता है तो भर्ती प्रक्रिया को कोई भी रोक नहीं पाएगा।
अभी तक आयोग का कहना है कि आयोग ने उम्मीदवारों को ये अंक वापस लेने का कई बार अवसर दिया है। कई उम्मीदवारों ने क्लेम वापस भी लिया है और आयोग ने संशोधित सीईटी स्कोर जारी किया है। लेकिन अगर इतने मौके देने के बाद भी कोई उम्मीदवार गलत अंक लेता है तो उसके खिलाफ भविष्य में कार्रवाई होगी मगर सिंगल बेंच इस स्टैंड से सहमत नहीं हुई।