चंडीगढ़। HTET परीक्षार्थियों हेतु बोर्ड प्रशासन ने ग्रेस मार्क्स को लेकर ख़ुशख़बरी जारी की है। दरअसल एचटेट परीक्षा में पूछे गए सवालों पर परीक्षार्थियों ने आउट ऑफ सिलेबस देने को लेकर सवाल उठाए थे। जिसको लेकर बोर्ड मुख्यालय पर 648 आपत्तियां दर्ज कराई गई थीं। इन आपत्तियों का विषय विशेषज्ञों की गठित कमेटी ने निवारण किया और उसके बाद हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने मॉडरेशन किया है। इससे परीक्षार्थियों के अंकों में सुधार होगा यानी जिन प्रश्नों को लेकर परीक्षार्थियों ने आपत्ति दर्ज कराई थीं, उनमें बोर्ड प्रशासन अब ग्रेस मार्क्स देगा।हालांकि बोर्ड प्रशासन की तरफ से इस बात को गोपनीय रखा गया है कि कितने ग्रेस मार्क्स मिलेंगे। मगर बोर्ड प्रशासन ने यह स्पष्ट किया है कि तीनों ही लेवल की एचटेट में परीक्षार्थियों की आपत्तियों का कमेटी द्वारा निपटान किए जाने के बाद मॉडरेशन किया गया है।
आपको बता दें कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के तीनों ही लेवल में इस बार करीब 31 हजार परीक्षार्थी ही उत्तीर्ण हुए हैं, जिनकी 17 और 18 दिसंबर को जिला स्तर पर बायोमीट्रिक वेरिफिकेशन होगी। जबकि एचटेट के तीनों लेवल की परीक्षा में दो लाख 29 हजार से अधिक परीक्षार्थी बैठे थे। पिछले साल के मुकाबले इस बार की पास प्रतिशतता एक फीसदी कम रही है। बोर्ड सूत्रों की मानें तो वेबसाइट पर एचटेट का सिलेबस डाला था। इसमें 15 अंक की हिंदी और 15 अंक की अंग्रेजी से जुड़े सवाल पूछे जाने थे। मगर यह स्पष्ट नहीं था कि क्या पूछा जाएगा। बोर्ड की ओर से एचटेट में अंग्रेजी और हिंदी में निर्धारित 30 अंकों में सबसे अधिक व्याकरण से जुड़े सवाल पूछे गए। इसी को लेकर परीक्षार्थी भी भ्रमित हो गए और सिलेबस पर ही सवाल उठाने लगे।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने एचटेट लेवल एक, दो और तीन की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थियों का डाटा बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर डालकर उसे सार्वजनिक कर दिया है। जिसके बाद परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले परीक्षार्थियों को निर्धारित दो दिनों के अंदर ही अपनी बायोमीट्रिक वेरिफिकेशन करानी अनिवार्य होगी। वेरिफिकेशन नहीं कराने वाले अभ्यर्थियों का रिजल्ट भी बोर्ड द्वारा रोक दिया जाएगा।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने एचटेट तीनों लेवल के उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की बायोमीट्रिक वेरिफिकेशन का शेड्यूल जारी करते हुए बोर्ड की वेबसाइट पर जानकारी उपलब्ध करा दी है। बायोमीट्रिक वेरिफिकेशन के बाद ही इनका परिणाम घोषित किया जाएगा। बोर्ड के समक्ष इस बार एचटेट से जुड़ी 648 आपत्तियां दर्ज कराई गई थीं, जबकि पिछले साल 1352 आपत्तियां दर्ज हुई थीं। इस बार काफी कम आपत्तियां दर्ज हुई हैं, लेकिन इसके बावजूद सभी आपत्तियों पर कमेटी की रिपोर्ट के बाद बोर्ड प्रशासन ने मॉडरेशन किया है। इसका फायदा तीनों ही स्तर के परीक्षार्थियों को मिलेगा।