Alakh Haryana ( Hisar News) हरियाणा के हिसार में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कार्यक्रम के बाहर एक दंपति ने पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की। यह घटना हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU) के गेट पर हुई, जहां वे अपनी 16 वर्षीय लापता बेटी की तलाश के लिए न्याय की मांग कर रहे थे।
बेटी की तलाश में दर-दर भटक रहा था परिवार
पीड़ित पिता सुनील सोनी के अनुसार, उनकी बेटी हर्षिता (16) पिछले 29 सितंबर से लापता है। उन्होंने आजाद नगर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। लगातार थानों के चक्कर काटने और लघु सचिवालय में धरने के बावजूद प्रशासन ने उनकी कोई मदद नहीं की।
See This News पति ने दोस्तों से कराया बलात्कार, वीडियो बनाकर दुबई में देखता था!
सीएम से मिलना चाहते थे, पुलिस ने हिरासत में लिया
दंपति अपनी बेटी की तलाश को लेकर मुख्यमंत्री से मिलना चाहता था, लेकिन जब उन्हें कार्यक्रम में जाने से रोका गया, तो उन्होंने पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप कर उन्हें बचाया और हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।
👉 इस घटना ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लापता बेटी की तलाश में परेशान परिवार की गुहार कब सुनी जाएगी, यह बड़ा सवाल बना हुआ है।
Hisar News | Haryana CM Nayab Singh | Missing Girl Case | Suicide Attempt | HAU Hisar