हरियाणा। हरियाणा में IMA ने 30 मार्च तक की हड़ताल स्थगित कर दी है। ऐसा करके होली पर आईएमए ने मरीजों को राहत भरा उपहार दिया है। पिछले कई दिनों से आयुष्मान योजना के तहत सरकार से अपनी राशि का भुगतान नहीं होने से नाराज आईएमए ने फिर से मरीजों का इलाज शुरू कर दिया है।
30 तारीख तक का दिया अल्टीमेटम
हरियाणा सरकार द्वारा 2017 व 18 से शुरू की गई आयुष्मान कार्ड योजना और चिरायु योजना के तहत गरीब लोगों को निजी अस्पताल में भी मुक्त इलाज देने के बाद आम लोगों को काफी राहत मिली थी। ऐसे में गरीब लोग भी अपना इलाज निजी अस्पतालों में भी आसानी से करवा सकते थे, लेकिन सरकार की आयुष्मान कार्ड और चिरायु योजना पर संकट मंडराता हुआ दिखाई दे रहा है। दरअसल इंडियन मेडिकल एसोसिएशन यानी IMA ने सरकार को स्पष्ठ शब्दों में चेतावनी दी है कि 30 मार्च तक उनकी मांगे नहीं मानी तो 30 मार्च के बाद निजी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड और चिरायु योजना के तहत इलाज को बंद कर दिया जाएगा। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के जिला प्रधान रविंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार को 30 मार्च तक का वक्त दिया गया है फिर भी सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
आईएमए अध्यक्ष डॉ. रविंद्र हुड्डा ने बताया कि सरकार से निजी चिकित्सकों को आयुष्मान योजना के तहत मरीजों का इलाज करने के लिए दी जाने वाली राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा था। इसके लिए संगठन ने मरीजों का इलाज नहीं करने का कदम उठाया था। अब सरकार से बातचीत में समाधान का आस्वाशन मिला है। इसलिए 30 मार्च तक हड़ताल स्थगित कर दी गई है। मरीज का इलाज किया जाएगा।