चंडीगढ़। वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री अनिल विज की नाराजगी का असर अब दिखने लगा है। जिन अफसरों और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल नेताओं पर विज ने सवाल उठाए थे, उन पर कार्रवाई शुरू हो गई है। अंबाला के डीसी सहित कुछ अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है, जबकि चुनाव के दौरान विज और पार्टी के खिलाफ काम करने वालों को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
भाजपा अंबाला कोषाध्यक्ष आशीष तायल पद से हटाए गए
अनिल विज ने हाल ही में भाजपा अंबाला कोषाध्यक्ष आशीष तायल की तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें “गद्दार” बताया था। इसके बाद भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया ने विज से मुलाकात की और तायल को पद से हटाने का आदेश जारी कर दिया गया।
सीएम सैनी बोले- विज को अपनी बात रखने का पूरा अधिकार
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को कहा कि अनिल विज की उनसे कोई नाराजगी नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि विज भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं और उन्हें अपनी बात रखने का पूरा अधिकार है। हालांकि, विज बीते कुछ समय से पार्टी नेतृत्व और सीएम पर लगातार सवाल उठा रहे हैं।
2024 चुनाव में साजिश का आरोप
अनिल विज ने दावा किया था कि 2024 हरियाणा विधानसभा चुनावों में अंबाला छावनी सीट से उन्हें हराने की कोशिश की गई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि एक बड़े नेता के इशारे पर उनके खिलाफ साजिश रची गई थी।
“अधिकारी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं” – सीएम सैनी
विज के इस आरोप पर कि अधिकारी उनकी बात नहीं सुन रहे, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सभी अधिकारी अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं और विज की भी बातें सुनी जाती हैं।
विज ने चुनाव से जुड़ी तस्वीरें साझा कीं
सोमवार को विज ने कुछ तस्वीरें साझा की थीं, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि मुख्यमंत्री सैनी के एक ‘दोस्त’ के साथ देखे गए कार्यकर्ता, विधानसभा चुनावों में निर्दलीय उम्मीदवार के साथ भी नजर आए थे।
“सब ठीक हो जाएगा” – अनिल विज
डॉ. सतीश पूनिया से मुलाकात के बाद जब विज से बैठक को लेकर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, “अभी सब बातों पर फुल स्टॉप लगा है। ऑल विल बी वैल।”