Rohtak Elevated Road Protest: हरियाणा के रोहतक में प्रस्तावित एलिवेटेड रोड को लेकर कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्तरा ने विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि यदि यह परियोजना लाई गई तो वह विधानसभा में मुद्दा उठाएंगे और इसके खिलाफ आंदोलन करेंगे।
क्या है विवाद?
रोहतक के अंबेडकर चौक से दिल्ली बाइपास तक एलिवेटेड रोड बनाने की योजना पर विधायक बत्तरा ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने प्रेसवार्ता में कहा कि शहर को एलिवेटेड रोड की नहीं, बल्कि पार्किंग और यातायात प्रबंधन की जरूरत है। उनका मानना है कि यह सड़क परियोजना दुकानदारों और आम लोगों के लिए असुविधाजनक होगी।
अधिकारी कर रहे प्रोजेक्ट से इनकार
बत्तरा ने दावा किया कि जब उन्होंने प्रशासन से इस एलिवेटेड रोड के बारे में पूछा तो अधिकारियों ने कहा कि ऐसा कोई प्रोजेक्ट फिलहाल मंजूर नहीं है। हालांकि, चुनाव से पहले इसकी फाइल जरूर बनी थी, लेकिन इसे मंजूरी नहीं मिली थी। उन्होंने कहा कि यदि सरकार इसे फिर से लागू करने की कोशिश करती है तो इसका कड़ा विरोध किया जाएगा।
क्या हैं विधायक बत्तरा के सुझाव?
- दुकानों के बाहर रखा सामान हटाया जाए ताकि सड़क चौड़ी हो और जाम की समस्या कम हो।
- भारी वाहनों को रिंग रोड से निकाला जाए ताकि शहर में ट्रैफिक दबाव कम हो।
- शहर में पार्किंग की व्यवस्था बेहतर की जाए ताकि मुख्य सड़कों पर भीड़भाड़ न हो।
- पेयजल और सीवरेज की समस्याओं पर प्रशासन ध्यान दे क्योंकि आम लोग इनसे ज्यादा परेशान हैं।
विधायक ने कहा कि सरकार को जाम से निपटने के लिए वैकल्पिक उपाय अपनाने चाहिए और वह इस मुद्दे को विधानसभा सत्र में उठाएंगे।