• Mon. Mar 27th, 2023

जरूरी सूचना-मदीना ITI में विभिन्न कोर्सों के लिए 30 सितंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन

Important information - Apply online for various courses in Madina ITI by 30 September

रोहतक, 21 सितंबर : उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि जिला के गांव मदीना स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सत्र 2021-22 के लिए विभिन्न इंजीनियरिंग और गैर इंजीनियरिंग व्यवसायों में दाखिले के लिए आगामी 30 सितंबर तक विभागीय वेबसाइट www.itiharyanaadmissions.nic.in  पर ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जायेंगे। कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में दाखिले से संबंधित दिशा-निर्देशों के लिए विवरण पत्रिका संस्थान की सूची एवं दाखिले के लिए उपलब्ध सीट बारे सूचना भी वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

विभिन्न दाखिला चरणों के लिए मैरिट एवं सीट अलॉटमेंट जारी होने के पूर्ण कार्यक्रम बारे सूचना 25 सितंबर से वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। इच्छुक प्रार्थी दाखिला वेबसाइट पर नियमित रूप से अवलोकन करते रहे है। प्रार्थियों को ऑनलाइन आवेदन के साथ शैक्षणिक योग्यता, आरक्षण एवं स्थाई निवास इत्यादि मूल प्रमाण पत्रों की स्कैन प्रतियां दाखिला फार्म के साथ अपलोड करनी होगी। दाखिले के इच्छुक प्रार्थियों के पास निजी ई-मेल आईडी, निजी मोबाइल नम्बर, परिवार पहचान पत्र एवं आधार नम्बर होना अनिवार्य है। केवल ऐसे प्रार्थी ही आवेदन के पात्र होंगे। 

https://www.youtube.com/watch?v=Bh44wjmFaVs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *