नई दिल्ली। HTET परीक्षा देने जा रहे कैंडिडेट्स हेतु जरूरी सूचना सामने आयी है।दरअसल राज्य में एचटेट परीक्षा का आयोजन कल और परसों होना है। बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा की ओर से कल यानी कि 02 दिसंबर, 2023 को हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा लेवल 3 की परीक्षा होनी है, जबकि अगले दिन 3 दिसंबर को लेवल 1 और लेवल 2 के लिए एग्जाम करवाया जाएगा। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र हाल ही में जारी किए गए थे।
एडमिट कार्ड के साथ-साथ हरियाणा बोर्ड ने एग्जाम से जुड़े कुछ अन्य दिशा- निर्देश भी जारी किए थे, जिसे कैंडिडेट्स को मानना बेहद अहम है। आइए डालते हैं इन नियमों पर एक नजर।
-अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि वे प्रवेश पत्र कलर प्रिंटआउट लेकर एग्जाम सेंटर पर जाएं।
– कैंडिडेट्स को एग्जाम शुरू होने से 2 घंटे 10 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा ताकि परीक्षा केंद्र के मेन गेट पर मेटल डिटेक्टर से तलाशी सहित अन्य जांच से जुड़े नियमों का पालन हो सके।
– एग्जाम सेंटर के अंदर अभ्यर्थियों को अंगूठी, बालियां, चेन, हार, लटकन, ब्रोच सहित अन्य सभी किसी भी धातु की वस्तु को केंद्र पर लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी।
– एग्जाम सेंटर पर कैमरा, घड़ी, कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, पेजर, ब्लूटूथ ईयरफोन पर्स, हेल्थ बैंड, इलेक्ट्रानिक्स गैजेट्स, प्लास्टिक पाउच, लिखित चिट सहित अन्य चीजों को लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी।
– महिला अभ्यर्थी को मंगलसूत्र, बिंदी और सिंदूर पहनने की अनुमति होगी।
– दृष्टिहीन अभ्यर्थियों सहित दिव्यांग अभ्यर्थी, जो अपने हाथों से लिखने में असमर्थ हैं, उन्हें लेखक की सुविधा प्रदान की जाएगी।
– प्रवेश पत्र के साथ उम्मीदवारों को एग्जम सेंटर पर एक वैलिड फोटोआईडी कार्ड भी लेकर आनी होगी। इसमें वोटरआईडी कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य कोई भी डॉक्यूमेंट्स लेकर आ सकते हैं।