हरियाणा । हरियाणा में अमेरिका के युवक को बंधक बनाकर पीटने का मामला सामने आया है। दरअसल चार आरोपियों ने धोखे से पीड़ित का अपहरण करके उसको रोहतक, गोहाना व इसराना में तीन दिन तक बंधक बनाकर पीटा। इसके बाद आरोपियों ने वीडियो बनाकर पीड़ित की पत्नी को अमेरिका भेजकर फिरौती मांगी। लापता होने कि सूचना मिलने पर पुलिस ने पीड़ित की लोकेशन के आधार पर छापा मारकर उसको बचा लिया। पुलिस ने साथ ही चारों अपहरणकर्ताओं को भी मौके पर ही दबोचा।
पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित नरेंद्र शर्मा ने बताया कि वह नाेएडा के सेक्टर 45 में रहता है। उसने बताया कि वह बैंक से प्रोपर्टी लोन व पर्सनल लोन पास कराने के साथ-साथ एक सामाजिक संस्था कि कंपनी से जुड़ा है, जिसका मालिक संजय है। वह स्वयं भी सामाजिक संस्थाओं को डोनेशन देते रहते हैं। वह भी संस्थाओं को डोनेशन दिलवाने का कार्य करता है। इस दौरान एक दिन उसको फरीदाबाद में रह रहे पंजाब निवासी विजय शर्मा का फोन आया और उसको
दो रिटायर फौजी रघुबीर व जनक सिंह से मिलवाया । दोनों ने उसे गुरुग्राम के इफको चौक पर बुलाया। वहां से वह रघुवीर, जनक व प्रदीप के साथ जयपुर चला गया। बाद में चारों रोहतक आ गए।
इसके बाद वे झज्जर जिले के गांव डीघल स्थित एक गोशाला को डोनेशन दिलाने की बात कहके डीघल ले गए। । तभी उसे व रघुवीर को प्रदीप, मनोज, संदीप व मंजीत जबरन एक कार में बैठाकर रोहतक के लाढ़ोत रोड स्थित सनसिटी हाइट्स में ले आए।वहां पर चारों आरोपियों ने पीड़ित व रघुबीर को एक फ्लैट के अंदर बंधक बनाकर रखा। पीड़ित को पहले आरोपियों ने स्वयं पीटा, इसके बाद रघुबीर से डंडों से पिटवाया। इस दौरान उन्होंने एक वीडियो भी बना ली और वह वीडियो अमेरिका में रह रही उसकी पत्नी को भेजकर फिरौती मांगी ।
किसी तरह चोरों को चकमा देकर रघुबीर फ्लैट से भाग गया। अगले दिन आरोपी उसे गोहाना (सोनीपत) और इसराना (पानीपत) ले गए। वहां एक मकान में रखा, शाम को वापस रोहतक के एक फार्म हाऊस पर ले आए। आरोपियों ने तीन दिन तक पीड़ित को फार्म हाऊस पर जबरदस्ती बंधक बनाकर रखा व लगातार मारपीट करते रहे।इसी बीच पुलिस ने लापता नरेंद्र की तलाश शुरू कर दी थी। जैसे ही आरोपियों ने नरेंद्र के एक फोन में सिम डाली, तुरंत पुलिस को पता लग गया। पुलिस ने इसके बाद फार्म हाउस से उसे छुड़वा लिया।और आरोपियों को भी उसी समय धर – दबोचा।
पुरानी सब्जी मंडी के थाना प्रभारी सतपाल सिंह ने बताया कि बंधक बनाए गए नोएडा निवासी नरेंद्र शर्मा को सकुशल बरामद कर लिया है। आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर अदालत में पेश करेंगे। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।