जींद। रेलवे ने जींद से हिसार तक ट्रैन में जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरे निर्देश जारी कर दिए हैं। यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने
जींद से हिसार जाने वाली जींद-हिसार पैसेंजर ट्रेन के समय में 20 मिनट का ईजाफा किया है।अब यह ट्रेन बुधवार से अपने नए समय 5:25 बजे रवाना की जाएगी। रेलवे ने स्टेशन अधीक्षक के पास पत्र भेजकर इस ट्रेन के समय में बदलाव कर निर्देश जारी कर दिए हैं।सरकारी दफ्तरों में कार्यरत कर्मचारियों को
भी अब इस ट्रेन का पूरा फायदा मिलेगा।
रेलवे ने प्रतिदिन हिसार के लिए जाने वाली 04083 नंबर पैसेंजर ट्रेन के समय में बदलाव कर दिया है। अब यह ट्रेन शाम को पांच बजकर 25 मिनट पर जींद जंक्शन से रवाना होगी। ट्रेन के समय में बदलाव होने से आम यात्रियों के साथ-साथ ट्रेन के माध्यम से अपने घर जाने वाले कर्मचारियों को भी काफी फायदा होगा।अब ये ट्रेन बुधवार से 20 मिनट बाद 5 बजकर 25 मिनट पर रवाना होगी।रेलवे ने ये फैसला यात्रियों की सुविधा को देखते हुए लिया है।
इस ट्रेन के आने के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह अपने पुराने समय पर ही दोपहर 1:05 बजे जींद पहुंचेगी।
शाम को 5 बजकर 5 मिनट पर हिसार जाने वाली 04083 जींद-हिसार पैसेंजर ट्रेन अब 20 मिनट बाद रवाना होगी। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ये फैसला लिया है। जींद जंक्शन से यह ट्रेन अब पांच बजकर 25 मिनट पर चलेगी। इसके बाद यह ट्रेन छह बजे नरवाना जंक्शन पहुंचेगी।
फिर यह ट्रेन 9 बजकर 55 मिनट पर बठिंडा पहुंचेगी और उसके बाद 10 बजकर 20 मिनट पर वहां से रवाना होगी। इसके बाद यह ट्रेन अगले दिन सुबह एक बजकर 55 मिनट पर हिसार पहुंच जाएगी। इस ट्रेन के समय में बदलाव होने से आम यात्रियों के साथ-साथ ट्रेन के माध्यम से अपने घर जाने वाले कर्मचारियों को भी काफी फायदा होगा। वहीं, इस ट्रेन के आने के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
यह अपने पुराने समय पर ही दोपहर एक बजकर पांच मिनट पर जींद पहुंचेगी। ऐसे में सरकारी दफ्तरों में कार्यरत कर्मचारियों को अब इस ट्रेन का पूरा फायदा मिलेगा। समय में बदलाव होने के कारण अब इस ट्रेन में कर्मचारी भी जा सकेंगे। इससे पहले यह ट्रेन 5 बजकर 5 मिनट पर रवाना हो जाती थी। वहीं, कर्मचारियों का भी अपने-अपने दफ्तरों से निकलने का समय शाम के पांच बजे ही था। ऐसे में कर्मचारी ट्रेन के समय तक जंक्शन पर पहुंच नहीं पाते थे, लेकिन अब इस ट्रेन का समय बढ़ाने के फायदा कर्मचारियों को मिल गया है। अब कर्मचारी समय पर पहुंचकर इस ट्रेन से अपने घर पहुंच सकेंगे।
जींद स्टेशन अधीक्षक जयप्रकाश ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 04083 जींद-हिसार पैसेंजर ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है। यह ट्रेन अब शाम पांच बजकर 25 मिनट पर चलेगी जो कि पहले पांच बजकर 5 मिनट पर चलती थी। इस ट्रेन का समय बढ़ाने का फायदा काफी यात्रियों को होगा।