हरियाणा।हरियाणा के फरीदाबाद में दो युवकों को अपनी गाड़ी में गाना बजाना भारी पड़ गया। मिली जानकारी के अनुसार छायसा स्थित अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज में कार्यरत दो नर्सिंग ऑफिसरों ने अपनी गाड़ी में जब गाना बजाया तो मकान मालिक भड़क गया और उसने बाहर से बदमाश बुलाकर हमला करा दिया। दोनो मेडिकल ऑफिसरों पर लाठी- डंडे, सरिए व चाकू से वार किए गए .बाद में दोनों नर्सिंग ऑफिसरों को बादशाह खान सिविल अस्पताल में लाया गया। वहां पर प्राथमिक इलाज के बाद उनको निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल नर्सिंग ऑफिसर रामफल ने बताया कि वह शाम को अपने दोस्त मंजीत से मिलने के लिए गया था। वह दोनों गाड़ी में बैठकर बातचीत करते हुए गाना बजा रहे थे। गाने के बोल थे ‘यो रोहतक सै मेरे भाई, अड़े नीरे फरारी काटे सैं’। इस गाने के बजाने के बाद उसके दोस्त मंजीत का मकान मालिक, उसके दो बेटे और कुछ युवक आए। उन्होंने इस गाने के बजाने का विरोध किया।रामफल ने बताया कि उसे पता चला कि यहां पर रोहतक के किसी युवक ने छायसा के रहने वाले एक युवक की हत्या कर दी थी। इसी से नाराज होकर उन पर हमला कर दिया। उन्होंने उन पर लाठी, डंडे, सरिए और चाकू से वार किया।रामफल ने बताया कि उसका एक हाथ टूट गया है और उसके शरीर पर चोट के कई निशान हैं। उसे चाकू भी लगा है। उन्होंने मकान की तीसरी मंजिल पर भाग कर अपनी जान बचाई।
थाना छायसा के एसएचओ ने बताया कि फिलहाल दोनों पक्षों की तरफ से पुलिस को शिकायत मिली है। मामले की जांच की जा रही है। इस घटना में जिसका भी दोष पाया जाएगा, उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।