• Mon. Mar 27th, 2023

तीन दिन में किसान नेत्री से अभद्रता करने वालों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो लेंगे कड़ा फैसला

भिवानी, 08 अक्तूबर : जेपी दलाल के बयान से खफा विभिन्न खापों व संगठनों की एक महापंचायत शुक्रवार को स्थानीय जाट धर्मशाला में संपन्न हुई। इस दौरान 101 लोगों की संयुक्त किसान मोर्चा एक्शन कमेटी का गठन किया गया। महापंचायत के दौरान कृषि मंत्री जेपी दलाल द्वारा दिए गए बयान की उपस्थित खाप एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने निंदा की तथा ढिगावा में किसान नेत्री कविता आर्य के साथ बदसुलूकी करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की मांग उठाई गई। इसके साथ ही प्रशासन को अल्टीमेटम दिया गया कि यदि प्रशासन ने तीन दिनों में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की सरकार के खिलाफ कड़ा निर्णय लिया जाएगा। महापंचायत को संबोधित करते हुए स्वामी सदानंद सरस्वती ने कहा कि लोहारू हलके में एक महापंचायत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें संयुक्त किसान मोर्चा के शीर्ष नेता भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि यह महापंचायत सरकार की जड़ें हिलाने का काम करेंगी। इस मौके पर मंच का संचालन सुखदेव पालुवास ने किया। इस मौके पर मा. शेर सिंह, रोहताश पहलवान, गंगाराम श्योराण, राजबीर बोहरा, दलीप सांगवान, कैप्टन होशियार सिंह, रमेश पंघाल, बलबीर बजाड़, संदीप मल्हान, राकेश आर्य, जोगेंद्र तालु, अजीत धनाना, सुंदर पहलवान, राजबाला, कविता आर्य, वशपा वर्मा, प्रदीप मंढ़ौली, बलवान नंबरदार, अनिल शेषमा, रोहताश सैनी, मा. बस्तीराम, राजसिंह धनाना, संतोष देशवाल, राजेश प्रेमनगर, एडवोकेट सुनील श्योराण, प्रदीप मंढ़ौली, मेवा सिंह आर्य, सूरतसिंह पहलवान, जगप्रवेश शर्मा, अजय पंघाल, सुरेंद्र पंघाल, राजेश लक्ष्मणपुरा, राजबीर बागनवाला, ईशवर बागनवाला, सुभाष यादव, एडवोकेट अशोक आर्य, कामरेड रामेहर, नरेंद्र घणघस, मंगल सुई, बलबीर सुरपुरा, प्रवीण बूरा, देशमुख दादरवाल, मृर्ति देवी, जयप्रकाश हसान, राजकुमार दलाल, मा. राजसिंह, रामफल देशवाल, साहिल श्योराण, करतार गिल, वीरभान गिल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

भिवानी, 08 अक्तूबर : जेपी दलाल के बयान से खफा विभिन्न खापों व संगठनों की एक महापंचायत शुक्रवार को स्थानीय जाट धर्मशाला में संपन्न हुई। इस दौरान 101 लोगों की संयुक्त किसान मोर्चा एक्शन कमेटी का गठन किया गया। महापंचायत के दौरान कृषि मंत्री जेपी दलाल द्वारा दिए गए बयान की उपस्थित खाप एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने निंदा की तथा ढिगावा में किसान नेत्री कविता आर्य के साथ बदसुलूकी करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की मांग उठाई गई।

https://www.youtube.com/watch?v=hxNpR-Demt8

इसके साथ ही प्रशासन को अल्टीमेटम दिया गया कि यदि प्रशासन ने तीन दिनों में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की सरकार के खिलाफ कड़ा निर्णय लिया जाएगा। महापंचायत को संबोधित करते हुए स्वामी सदानंद सरस्वती ने कहा कि लोहारू हलके में एक महापंचायत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें संयुक्त किसान मोर्चा के शीर्ष नेता भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि यह महापंचायत सरकार की जड़ें हिलाने का काम करेंगी। इस मौके पर मंच का संचालन सुखदेव पालुवास ने किया।

https://www.youtube.com/watch?v=cb3AHVDOmU8

इस मौके पर मा. शेर सिंह, रोहताश पहलवान, गंगाराम श्योराण, राजबीर बोहरा, दलीप सांगवान, कैप्टन होशियार सिंह, रमेश पंघाल, बलबीर बजाड़, संदीप मल्हान, राकेश आर्य, जोगेंद्र तालु, अजीत धनाना, सुंदर पहलवान, राजबाला, कविता आर्य, वशपा वर्मा, प्रदीप मंढ़ौली, बलवान नंबरदार, अनिल शेषमा, रोहताश सैनी, मा. बस्तीराम, राजसिंह धनाना, संतोष देशवाल, राजेश प्रेमनगर, एडवोकेट सुनील श्योराण, प्रदीप मंढ़ौली, मेवा सिंह आर्य, सूरतसिंह पहलवान, जगप्रवेश शर्मा, अजय पंघाल, सुरेंद्र पंघाल, राजेश लक्ष्मणपुरा, राजबीर बागनवाला, ईशवर बागनवाला, सुभाष यादव, एडवोकेट अशोक आर्य, कामरेड रामेहर, नरेंद्र घणघस, मंगल सुई, बलबीर सुरपुरा, प्रवीण बूरा, देशमुख दादरवाल, मृर्ति देवी, जयप्रकाश हसान, राजकुमार दलाल, मा. राजसिंह, रामफल देशवाल, साहिल श्योराण, करतार गिल, वीरभान गिल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *