Plak alanlarnakliyatnakliyatwww.bebek.babyantika alanlarizmir escortPlak alanlarnakliyatnakliyatwww.bebek.babyantika alanlarizmir escort
  • Fri. Jun 2nd, 2023

हरियाणा के युवाओं का बढ़ता पलायन चिंताजनक: अनुराग ढांडा

हरियाणा के युवाओं का बढ़ता पलायन चिंताजनक: अनुराग ढांडा

चंडीगढ़, 07 अप्रैल आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि खट्टर सरकार की नाकामी के कारण युवाओं के साथ विदेश भेजने के नाम पर ठगी हो रही है। उन्होंने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा कि खट्टर सरकार ने हरियाणा को सबसे ज्यादा बेरोजगारों वाला प्रदेश बना दिया है। इससे मजबूर होकर युवा विदेश जाने को मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के युवाओं का हो रहा पलायन चिंताजनक है। सरकार और प्रशासन की नाक के नीचे गैर कानूनी तरीके से विदेश भेजने के नाम पर लाखों की लूट का धंधा जोरों से चल रहा है।

यह खबर यहाँ पढ़े – कुलदीप बिश्नोई “सियासत” के लिए छोड़ रहे हैं हरियाणा-क्या ये होगा अगला ठिकाना ?

उन्होंने कहा कि हाल में ही कैथल के युवक मलकीत को भी ऐसे ही मामले में अपनी जान गंवानी पड़ी। वहीं ताजा मामला आर्मेनिया में फंसे हरियाणा के 500 युवाओं का है। इनमें सिरसा और फतेहाबाद से ही 50 के करीब युवक ठगी का शिकार होकर गैरकानूनी रूप से आर्मेनिया में फंसे हैं। उन्होंने कहा कि नौकरी के झूठे सपने दिखाकर युवाओं से लाखों रुपये हड़प कर उन्हें विदेश में फंसा दिया जाता है। जहां उनकी जान भी खतरे में पड़ जाती है। उन्होंने कहा कि कैथल, जींद, सिरसा, अंबाला, करनाल और रोहतक में ये धंधा जोरों से चल रहा है।

यह खबर यहाँ पढ़े – हुड्डा ने नहीं होने दिया था JJP_COGRESS गठबंधन सबूतों के साथ दिग्विजय उतरे मैदान में

उन्होंने कहा अमेरिका और कनाडा भेजने के नाम पर लाखों की लूट का धंधा जारी है। कम समय में अधिक पैसे कमाने और हरियाणा में बढ़ती बेरोजगारी के कारण युवा विदेशों का रुख कर रहे हैं। बीजेपी सरकार से नाउम्मीद हो कर युवा विदेशों का रुख कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मध्यमवर्गीय परिवार अपने बच्चों को विदेश भेजने के नाम पर अपनी जमीन गिरवी रखकर या जमीन बेच कर लाखों रुपये जुटाते हैं। इसके बाद गैर कानूनी रूप से एजेंट विदेश में भेजने और लाखों रुपये कमाने के झूठे सपने दिखाकर युवाओं की जान जोखिम में डाल रहे हैं।

यह स्पेशल स्टोरी भी पढ़े –  बाप को हरियाणा की इस विधानसभा के मतदाताओं ने बनाया सीएम पर बेटे को दिया दुत्कार

उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार की युवाओं को रोजगार देने की नाकामी और लगातार हो रहे पेपर लीक की वजह से युवा विदेश भेजने वाले एजेंटों की बातों में आकर अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। उन्होंने मांग कि सरकार विदेश भेजने के इस अवैध धंधे पर लगाम लगाए और प्रदेश में ही युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाये। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी युवाओं के जीवन के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

istanbul escortporno izleescort izmirankara escortHacklink satın aleryaman escortsultanbeyli escortankara escortkayseri escortçankaya escortkızılay escortdemetevler escorteryaman escortçeşme escortbodrum escortbodrum escortistanbul escortporno izleescort izmirankara escortHacklink satın aleryaman escortsultanbeyli escortankara escortkayseri escortçankaya escortkızılay escortdemetevler escorteryaman escortçeşme escortbodrum escortbodrum escort