प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश की जनता से त्योहार के सीजन में स्थानीय उत्पादों के इस्तेमाल पर जोर दिया है। भोपाल में भाजपा कार्यकर्ताओं के जनसैलाब को संबोधित करते हुए उनसे त्योहार में उपहार देने के दौरान Vocal for Local (वोकल फॉर लोकल) का आह्वान किया।
पीएम मोदी ने कहा कि सभी लोग आने वाले त्योहार में अपने प्रियजनों को उपहार देते समय स्थानीय लोगों की तरफ से तैयार किए गए उत्पादों को चुनें। प्रधानमंत्री ने खादी के उत्पादों को भी बढ़ावा देने की अपील की। पीएम मोदी ने कहा कि खादी के वस्त्रों को खरीदने के साथ-साथ भारत में बने गिफ्ट खरीदने को प्राथमिकता दें।
उन्होंने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार के कार्यकाल में पिछले पांच साल में साढ़े 13 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला जा चुका है। लोगों की ये संख्या एमपी की कुल जनसंख्या से अधिक है। पीएम मोदी ने कहा कि गरीबी दूर होने पर जनता का उत्साह बढ़ता है। सरकार का काम जनता की गरीबी दूर करना है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि गरीबी दूर हो रही है और ये मोदी की गारंटी का नतीजा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने हर कार्यकाल में मध्यप्रदेश को नई ऊर्जा के साथ एक नई ऊंचाई पर ले जाने का प्रयास किया है।
बता दें कि बीजेपी सरकार वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के तहत भी जिलों में बनने वाले खास उत्पादों को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है। हाल ही में जी-20 सम्मेलन के दौरान स्थानीय और भारतीय उत्पादों को उपहार में दिया गया था। ऐसे में चुनाव और त्योहार से ठीक पहले प्रधानमंत्री का आह्वान सकारात्मक परिणाम दिखा सकता है।
पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश की जनता को परिवारजनों कहा और कहा, आजादी के बाद मध्यप्रदेश में लंबे समय तक कांग्रेस का ही शासन रहा, लेकिन कांग्रेस ने राज्य को बीमारू बना कर रख दिया था। एक बार फिर भाजपा का समर्थन करने की अपील करते हुए पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को संकल्प भी दिलाया।