छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के स्टार नेताओं के दौरे का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में Rahul Gandhi Bilaspur दौरे पर पहुंचे। राहुल के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा समेत प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेता मौजूद रहे। राहुल ने मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास न्याय योजना (MGANY) का शुभारंभ करने से पहले बिलासपुर जिले में आवास न्याय सम्मेलन के दौरान स्थानीय लोगों के साथ बातचीत की।
राहुल ने गरीबों के खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर का जिक्र करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की पहल पर हजारों करोड़ रुपये गरीब जनता के बैंक अकाउंट में सीधे भेजे गए हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण आवास न्याय योजना के तहत लगभग 50 हजार लोगों को सरकारी पैसा दिया गया है। केंद्र सरकार पर छत्तीसगढ़ का शेयर नहीं देने का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने कहा, पीएम आवास योजना के तहत पैसा नहीं मिलने के बावजूद सात लाख लोगों को कांग्रेस सरकार ने पैसे देने का काम किया है।
दिल्ली की सरकार पर जिम्मेदारियों से भागने का आरोप लगाते हुए कहा, बिलासपुर के कार्यक्रम में 1200 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए। अगले पांच साल में छत्तीसगढ़ सरकार 9500 करोड़ रुपये गरीब जनता के बैंक खातों में डालेगी। राहुल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ की नींव को मजबूत करने वाले वादे किए हैं। किसानों का कर्जा माफ, बिजली बिल हाफ और धान खरीदने के लिए प्रति क्विंटल 2500 रुपये का वादा किया गया। न्याय योजनाओं के तहत हजारों करोड़ रुपये किसानों को दिए गए।
Caste census भारत का X-Ray है!
OBC कितने हैं? बाकी वर्ग के लोग कितने हैं? जब ये आंकड़े सामने आएंगे, तभी देश सबकी भागीदारी दे कर आगे बढ़ पाएगा।
कांग्रेस की सरकारें अडानी की नहीं – देश के किसानों, मज़दूरों, दलितों, वंचितों और आदिवासियों की हैं। pic.twitter.com/GTMaEBURDz
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 25, 2023
राहुल गांधी के अनुसार, कांग्रेस पार्टी की सरकार ने छत्तीसगढ़ के किसान, गरीब और आदिवासी-जनजातीय लोगों के कल्याण पर फोकस कर रही है। शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने का दावा करते हुए राहुल ने 380 अंग्रेजी के स्कूल खोले जाने और युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिए जाने का भी जिक्र किया। उन्होंने अरबपति उद्योगपति गौतम अडानी का जिक्र करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। चुनावी मोड में आ चुकी कांग्रेस पार्टी भाजपा को घेरने का कोई मौका नहीं गंवा रही। राहुल के दौरे और भाषण को देखते हुए कहना गलत नहीं होगा कि कांग्रेस के कैडर में नई एनर्जी का संचार होगा, साथ ही कांग्रेस को सियासी लाभ भी मिलेगा।