पानीपत। पानीपत फैक्ट्री विस्फोट में मासूम बच्चे के झुलसने का मामला सामने आया है। मामला पानीपत के बबेल रोड शिव नगर का है जहां एक फैक्ट्री में गंधक और पोटाश पीसते वक्त अचानक विस्फोट हुआ और बच्चा बुरी तरिके से झुलस गया। इसके बाद आस -पास के लोगों ने बच्चें को स्थानीय हॉस्पिटल पहुंचाया और डायल 112 पर हादसे की सूचना दी।और फैक्ट्री मालिकों को इस हादसे के लिए जिम्मेवार ठहराया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करके कारवाही शुरू कर दी। किशोर का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस को दी शिकायत में शिव नगर निवासी सुधा ने बताया कि उसके छह बच्चे है ,जिनमे से चार बेटी और दो बेटे है। उसने बताया कि उनके पड़ोस में श्री राम स्टील फैक्टरी है। जिसको जगबीर और जगपाल नामक दो व्यक्ति मिलकर चलाते हैं । छह नवंबर को दोपहर ढाई बजे पांचवे नंबर का 13 वर्षीय उसका बेटा शिवा घर के बाहर खेल रहा था।इस दौरान जगबीर व जगपाल ने शिवा को बुलाया और उसको गंधक और पोटाश देकर उनको पीसकर लेन के लिए कहा। । सुधा ने बताया कि पोटाश और गंधक में गांठे बनी थी। इसलिए जब उसका बेटा उनको पीसने लगा तो एक दम से विस्फोट हुआ औऱ उसका बेटा शिवा बुरी तरह से विस्फोट की चपेट में आने से झुलस गया। इसके बाद आस पास के लोगों ने शिवा को घायल अवस्था में सनौली रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। और हादसे की सूचना डायल 112 पर फोन कर करके पुलिस को दी।
बच्चे की माँ सुधा ने हादसे को लेकर पुलिस को शिकायत में बताया कि बारूद बेचने वाले आरोपियों के कारण उसका बेटा आज ज़िंदगी और मौत के बीच की जंग लड़ रहा है। यह विस्फोट भी आरोपियों की वजह से हुआ है। आरोपियों ने बेटे को करीब 1 किलो पोटाश और गंधक दिया था। जिसके बाद ही उसके बेटे के साथ ये हादसा हो गया।