• Mon. Mar 27th, 2023

INSO ने किया CBLU का घेराव : शुक्रवार तक का अल्टीमेंटम, कहा -समाधान ना होने पर दी शनिवार को जड़ेंगे ताला

INSO laid siege to CBLU: Ultimentum till Friday, said - if there is no solution, the lock will be given on Saturday

भिवानी, 15 सितंबर : चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय हमेशा ही विद्यार्थियों की समस्याओं को लेकर सवालों के घेरे में रहता है। अपनी समस्याओं की समाधान की मांगों को लेकर विद्यार्थीभ्यहां पर धरने-प्रदर्शन करते रहते है। इसी कड़ी में बुधवार को हरियाणा सरकार में सहयोगी पार्टी जेजेपी की छात्र इकाई इनसों ने छात्रों की मांग को लेकर चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय का घेराव किया। साथ ही समाधान करने के लिए शुक्रवार तक का अल्टीमेटम दिया तथा उसके बाद विश्वविद्यालय को ताला जडऩे की चेतावनी दी। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे इनसो जिला अध्यक्ष सेठी धनाना ने कहा कि छात्रों का रिजल्ट घोषित करवाने, परीक्षाओं से संबंधित समस्याओं को दूर करवाने, पीजी कोर्स में दाखिले की तिथि बढ़ाने, हरियाणा पुलिस की महिला कांस्टेबल की परीक्षा के चलते 18 व 19 सितंबर को होने वाली सभी परीक्षा रद्द करने, 2021 में लगे लॉकडाऊन के कारण बाधित हुई परीक्षाएं शीघ्र करवाए जाने की मांग को लेकर उन्होंने सीबीएलयू के रजिस्ट्रार को जितेंद्र भारद्वाज को ज्ञापन सांैपा है। उन्होंने कहा कि इनसो ने उक्त मांगों को लेकर विश्वविद्यालय में विरोध प्रदर्शन कर नारेबाज़ी की और शुक्रवार तक समाधान का अल्टीमेटम दिया।

यदि शुक्रवार तक समाधान नहीं हुआ तो शनिवार को विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार को ताला जड़ दिया जाएगा। इस मौके पर भगत सिंह छात्र बिग्रेड के अध्यक्ष सोनू बामला व इनसो छात्र नेता नितिन सैन ने कहा कि बहुत से विद्यार्थी ऐसे है, जिनका रिजल्ट अभी तक घोषित किया नही किया गया है। इसके साथ ही परीक्षाओं से जुड़ी भी बहुत सी समस्याएं है, जिसको लेकर विद्यार्थी बार-बार अधिकारियों से मिलते है, लेकिन समस्या का हल नही किया जाता है। वही ज्ञापन लेने पहुंचे रजिस्ट्रार जितेंद्र भारद्वाज ने कहा कि छात्रों की इन समस्याओं के समाधान के लिए मीटिंग कर समाधान कर दिया जाएगा। इस अवसर परनिखिल राणा, विकास श्योराण, लाशी एसएचओ, भूपी शर्मा, अजय गुर्जर, रोहित खरकिया, योगेश तिगड़ाना, आकाश तिगड़ाना, अनुज घुसकानी, तरूण तिगड़ाना, सचिन मेहरा, रजत पहलवान, चिंटू, दिनेश, अंकित, विकास कोंटिया, टोनी, टिटानी, संकेत झुल्ली सहित छात्र मौजूद रहे। 

https://www.youtube.com/watch?v=Wyk_I0FyO0U

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *