झज्जर : हरियाणा के झज्जर शहर की प्रिया कॉलोनी में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जमीन के लालच में एक व्यक्ति ने अपने छोटे भाई की विधवा पत्नी की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुद भी जहरीला पदार्थ निगल लिया।
Table of Contents
Toggle20 साल पहले हो चुकी थी महिला के पति की मौत
मृतका की पहचान 48 वर्षीय सुनीता पत्नी बलबीर निवासी प्रिया कॉलोनी, झज्जर के रूप में हुई है। सुनीता के पति बलबीर की 20 साल पहले मौत हो चुकी थी, और वह अपनी दो बेटियों के साथ रह रही थी। बताया जा रहा है कि उसका जेठ राजबीर लगातार घर अपने नाम करवाने का दबाव बना रहा था। जब सुनीता ने इसके लिए मना कर दिया, तो देर शाम राजबीर ने तेजधार हथियार (कुल्हाड़ी) से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
आरोपी ने खुद भी खाया जहर
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भिजवाया। पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या के बाद आरोपी राजबीर ने जहर खा लिया, जिसे गंभीर हालत में रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।
मृतका की बेटी की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज
एसीपी धर्मवीर ने बताया कि मृतका की बेटी निशु की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।