रोहतक : हरियाणा के रोहतक जिले में रिश्तों को झकझोर देने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मानसिक रूप से बीमार बहन और भाई के बीच हुए झगड़े के दौरान भाई ने गुस्से में कुल्हाड़ी से वार कर बहन की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद उसने खुद पुलिस को फोन कर बताया – “मैंने अपनी बहन को मार डाला”।
मां पर हमले के बाद अकेली थी रीतू
मामला रोहतक की संजय कॉलोनी का है, जहां 29 वर्षीय रीतू मानसिक रोग से पीड़ित थी और उसका पीजीआई में इलाज चल रहा था। मानसिक अस्थिरता के कारण उसने किसी बात पर अपनी मां पर हमला कर दिया। इस हमले के बाद डरी हुई मां घर छोड़कर मायके (सैनी आनंदपुरा) चली गई और बेटे योगेश को घटना की जानकारी दी।
घर पहुंचा भाई, झगड़ा बढ़ा और बहन की हत्या कर दी
मां से जानकारी मिलने के बाद योगेश, जो कि शोरी क्लॉथ मार्केट में काम करता था, घर पहुंचा। वहां बहन से कहासुनी हुई और झगड़ा इतना बढ़ गया कि गुस्से में उसने कुल्हाड़ी से बहन पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के बाद खुद किया पुलिस को फोन
हत्या के बाद योगेश ने खुद सिटी थाना पुलिस को फोन कर अपनी बहन की हत्या की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई रोहतक भेजा गया, वहीं पुलिस ने योगेश को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस के अनुसार, मामले में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण आपसी झगड़ा बताया जा रहा है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि झगड़ा किन कारणों से हुआ और क्या पहले से कोई मनमुटाव था।