जींद: एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने पटियाला चौक पुलिस चौकी के सब-इंस्पेक्टर पवन को 3000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सब-इंस्पेक्टर पर घर में घुसने के एक मामले को रफा-दफा करने के बदले रिश्वत मांगने का आरोप था।
शिकायत पर ACB ने की कार्रवाई
पटियाला चौक निवासी चेतन ने एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायत दी थी कि उसके भाई संदीप के खिलाफ पुलिस चौकी में घर में घुसने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। मामले को दबाने के लिए सब-इंस्पेक्टर पवन ने 3000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी।
शिकायत मिलने के बाद ACB इंस्पेक्टर दिनेश के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें राजपत्रित अधिकारी के रूप में मार्केटिंग बोर्ड के SDO नितिन को शामिल किया गया।
रंगे हाथों पकड़ा, रिश्वत के नोट से हुए हाथ लाल
ACB की टीम ने शिकायतकर्ता को 500-500 रुपये के छह नोट दिए और उसे सब-इंस्पेक्टर पवन को रिश्वत देते हुए पकड़ने का प्लान बनाया। जैसे ही शिकायतकर्ता ने पटियाला चौक पुलिस चौकी में पवन को पैसे दिए, ACB टीम ने इशारा मिलते ही उसे पकड़ लिया। पवन के हाथ धुलवाए जाने पर पानी का रंग लाल हो गया, जिससे रिश्वत लेने की पुष्टि हो गई।
मामला दर्ज, जांच जारी
एंटी करप्शन ब्यूरो ने पवन के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। ACB इंस्पेक्टर दिनेश ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
#Jind #BribeCase #AntiCorruptionBureau #PoliceBribe #CrimeNews #HaryanaNews