करनाल। हरियाणा में करनाल में पुलिस में नौकरी के नाम पर साढ़े 33 लाख रुपए की ठगी किये जाने का मामला समाने आया है। पेमेंट लेने के बाद आरोपियों ने कॉल उठाना ही बंद कर दिया।जिसके बाद उसने असंध पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने जांच करने के चार महीने बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बीटेक बेटे के लिए नौकरी की तलाश
मिली जानकारी के अनुसार गांव सालवन निवासी जसबीर सिंह अपने बीटेक बेटे अरुण कुमार के लिए गांव के कुलदीप नामक व्यक्ति ने लड़के को पुलिस में नौकरी लगवाने की बात कही और गन्नौर निवासी रामपाल और रवि से मिलवाया। रामपाल व रवि ने कुछ राजनीतिक लोगों के साथ फोटो दिखाई और बताया कि मेरी जान पहचान बहुत है।
बेटे की नौकरी लगवा सकता हूं, लेकिन इसके लिए मोटी रकम लगेगी। पीड़ित ने बताया कि वह उसकी बातों में आ गया। 13 जुलाई 2021 को आरोपी सालवन गांव में आए और 13 हजार नकद व 1.87 हजार रुपए गूगल पे के माध्यम से ले गए। कभी मुनक पूल के पास आकर पैसे ले जाते, तो कभी पैसे यमुनानगर में मंगवाते। 18 सितंबर 2023 तक 33.50 लाख रुपए आरोपी ले चुके थे।
नहीं उठाया फोन, हुआ शक
पैसे जाने के बावजूद भी जब आरोपियों ने फोन उठाना बंद कर दिया तो उसे शक हुआ। जिसके बाद पीड़ित ने बताया कि जब वह आरोपियों के पास अपने पैसे मांगने के लिए गया तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। कहा कि पैसे मांगे तो जान से हाथ धो बैठेगा और तुम हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते।
पुलिस कर रही मामले की जांच
असंध थाना के जांच अधिकारी शमशेर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जसबीर सिंह की शिकायत मिली है। जिसमें उसने 33.50 लाख की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। शिकायत के आधार पर गन्नौर निवासी रामपाल, रवि पुत्र हवा सिंह व सालवन निवासी कुलदीप के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।