Rohtak: रोहतक पीजीआईएमएस में वीरवार सुबह बिजली बॉक्स में आग लगने का मामला सामने आया है ।जिसके बाद आस पास मौजूद कर्मचारियों औरस्टाफ में अफरा तफरी मच गयी। जिसके बाद मामले की सुचना मिलने पर मौके की पहुंची दमकल विभाग व सुरक्षा कर्मचारियों ने आग बुझा कर स्थिति पर काबू किया।
मिली जानकारी के अनुसार वीरवार सुबह पीजीआई के आपातकालीन विभाग के प्रथम तल स्थित एसओटी में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते बिजली बॉक्स में हुई स्पार्किंग के कारण यह आग लगी। इस कारण वहां काफी धुंआ फैल गया। धुंआ देखकर एसओटी का स्टाफ व सुरक्षा कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। गार्ड आग बुझाने के लिए दौड़े। इसी दौरान किसी ने दमकल विभाग में घटना की सूचना दी।
सूचना मिलने के कुछ देर बाद ही दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची। इस टीम ने शीशा तोड़कर पहले धुंआ निकला, फिर आग पर काबू पाया। गनीमत रही किसी प्रकार की जानमाल नुकसान नहीं हुआ है। इधर, पीजीआई प्रशासन ने इस बारे में कुछ भी कहने से इंकार किया है।