बहादुरगढ़। हरियाणा के बहादुरगढ़ में कथा के बाद मक्खन-मिश्री का प्रसाद खाने से लोगों की हालत बिगड़ने का मामला सामने आया है । जानकारी के अनुसार प्रसाद मुंह में रखते ही 4 महिलाओं और दो बच्चियों की हालत बिगड़ गई। उनको पहले जलन होने लगी और फिर खून की उल्टियां शुरू हो गईं। ये सब देखकर वहां पर मौजूद सभी लोग डर गए और प्रसाद किसी को नहीं बांटा गया। आनन-फानन में महिलाओं और दोनों बच्चियों को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, बहादुरगढ़ के बादली रोड पर मेला ग्राउंड के पास श्रीमद्भागवत कथा में बुधवार को श्री कृष्ण जन्म उत्सव मनाया गया। इस दौरान शाम को समापन अवसर पर महिलाओं को खीर और मक्खन-मिश्री का प्रसाद बांटने लगे । लेकिन जैसे ही 5-6 महिलाओं ने प्रसाद खाया उनको मुँह में तेज जलन के साथ ही उल्टियां हो गईं।
जिनमें पूनम, भतेरी, बिमला के अलावा एक अन्य महिला और दो छोटी बच्चियां शामिल थी। बाद में उनको प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां भतेरी की जीभ और गला बुरी तरह झुलसने के कारण उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है। महिला पूनम ने बताया कि उन्हें मालूम नहीं कि प्रसाद में क्या था, लेकिन जैसे ही प्रसाद मुंह में रखा तो पहले जलन और फिर उल्टियां शुरू हो गई।
कथा के आयोजक पंडित महेश ने बताया कि कथा के दौरान सभी को खीर और मक्खन-मिश्री का प्रसाद बांटा गया था। ये प्रसाद थोड़ा-थोड़ा सभी श्रद्धालु ही अपने घरों से लाए थे। खीर से किसी को परेशानी नहीं हुई, लेकिन मिश्री खाने से कुछ महिलाओं को दिक्कत हुई है।
सिटी SHO विनोद कुमार ने बताया कि अभी किसी की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है। फिर भी पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है। अभी ये पता नहीं चल पाया कि प्रसाद में ऐसा क्या था जिसकी वजह से महिलाओं को दिक्कत हुई। शिकायत मिलते ही मामले में कार्रवाई की जाएगी।